डेढ़ सौ से अधिक श्रमिकों को बांटी साईकिलें
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। भूरारानी में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर का विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, भाजपा नेता बल्देव छाबड़ा ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 150 से अधिक श्रमिकों को साईकिलें वितरित की गयी। श्रम विभाग की साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित कैम्प का शुभारम्भ करते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की भाजपा सरकार श्रमिकों के हितों को लेकर गंभीर है। श्रमिकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार कई योजनायें चला रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में श्रमिकों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने श्रमिकों से योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान 150 से अधिक पात्र श्रमिकों को साईकिलें बांटी गयी। साथ ही कई कई श्रमिकों के फार्म भी भरे गये। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से साईकिल वितरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित, प्रकाश भाकुनी, बलराम सिंह, मोहन बेलवाल, प्रेम सिंह, सचिन कुमार, पार्षद राम किशन कोली, बिट्टू शर्मा, बंटी कोली, चन्द्रप्रकाश चुघ, कपिल कालड़ा, भोला साहनी, कपिल साहनी, देवनारायण, अंजू शर्मा, चोखे लाल गंगवार, किशन पाल कोली, दीपक राणा,ओमपाल, शिव सहाय, सुंदर सिंह, जसवंत सिंह, अंशू, लखविंदर, राम देवी, हेमा देवी, ममता रानी, पार्वती, माया देवी आदि मौजूद थे।