कल्याणी नदी की पुलिया में आयी दरारें
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मोहल्ला रविन्द्रनगर में पुलिस चैकी के समीप शिवनगर को जाने वाली कल्याणी नदी पर बनायी गयी पुलिया में दरारें आ जाने से लोगों को खतरा पैदा हो गया है। इस पुलिया से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग पैदल व दोपहिया वाहनों सहित गुजरते हैं। यदि समय रहते प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी घटना के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि मानसूनी वर्षा के चलते कल्याणी नदी में भारी मात्र में जल बह रह है। गौरतलब है कि करीब तीन वर्ष पूर्व जगतपुरा मार्ग को मोहल्ला शिवनगर से जोड़ने के लिए कल्याणी नदी पर लाखों की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था ताकि आवास विकास क्षेत्र की ओर आने वाले लोगों के समय की बचत हो सके। क्योंकि मोहल्ला शिवनगर में वर्षा के दौरान कल्याणी नदी में उफान आने के कारण भारी जलभराव हो गया था जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों से जूझना पड़ता था। विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रयासों से पुलिया का निर्माण कराया गया था। आज पुलिया की हालत काफी दयनीय स्थिति में आ पहुंची है। पुलिया में दरारें आ जाने से कभी भी पुलिया के ढह जाने का खतरा बना हुआ है। पुलिया पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। यदि वर्तमान हालत में पुलिया ढह जाती है तो निश्चित रूप से गंभीर हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंिकि पुलिया के नीचे कल्याणी नदी इस समय पूरे उफान पर है।