कौड़ियों के भाव बेची जा रही करोड़ों की सरकारी पॉपलर
किच्छा के प्राग फार्म में माफियाराज जारी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। किच्छा के प्राग फार्म में माफियाराज जारी है। आलम यह है कि करोड़ों की सरकारी पॉपलर को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। पॉपलर की तस्करी यहां पिछले कई माह से जारी है। तमाम शिकायतों के बावजूद स्थानीय प्रशासन इस मामले में अब तक कोई बढ़ी कार्यवाही नहीं कर पाया है। आज प्रातः जानकारी मिली है कि चकबंदी विभाग ने प्रागफार्म से काटकर ले जायी जा रही सरकार पॉपलर को मय वाहन के साथ पकड़ लिया। इसमें चालक के पकड़े जाने की भी जानकारी मिली है। बता दें कि खुर्पिया व प्रागफार्म की हजारों एकड़ जमीन को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा है। खुर्पिया की लगभग 15 सौ एकड़ जमीन सिडकुल को स्थानांतरित की जाचुकी है। इसी खुर्पिया की भूमि पर आर्दश राजकीय महा विद्यालय का भी शिलान्यास किया गया है। बता दें कि खुर्पिया व प्रागफार्म की हजारों एकड़ जमीन पर कई हेक्टेयर भूमि पर बेसकीमती वन सम्पदा खड़ी है। प्राग फार्म में कई हेक्टेयर भूमि पर लीज होल्डर के द्वारा पापलर के पेड़ लगाये गये थे हैरानी की बात यह है कि राजस्व विभाग के पास इन वृक्षों की कोई गणना नहीं है। इसी का लाभ उठाते हुए माफियाओं ने इन पेड़ों पर आरी चलानी शुरू कर दी है। पहले खुर्पिया फार्म के तमाम सरकारी शीशम के पेड़ों को ठिकाने लगाया गया अब प्राग फार्म के पॉपलर के पेड़ों की तस्करी जारी है। पिछले कई माह से माफिया प्राग फार्म के इन सरकारी पेड़ों को कौढ़ियों के भाव बेज रहे है। तमाम प्रकार की शिकायत के बाद भी यह सिलसिल बदस्तूर जारी है। पॉपलर के सरकारी भाव की बात करें तो इसका ओवर साइज 600 रूपये कुंतल से अधिक है। किंतु यहां माफिया इसे फाड़कर कौढ़ियों के भाव बेच रहे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक गिरोह प्राग फार्म में लंबे समय से सक्रिय है। जो गिल्टे बनाकर बाहर भेज रहा है।