उधम सिंह नगर से एक और विधायक को मिल सकता है कैबिनेट में स्थान

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में मंत्रीमंडल के विस्तार की खबर कभी भी आ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यूएसनगर जनपद से एक और विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। मौजूदा मंत्रीमंडल में ऊधमसिंहनगर जनपद से अरविंद पांडे और यशपाल आर्य शामिल है। जबकि कुंमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र से मात्र रेखा आर्य त्रिवेंद्र रावत सरकार के मंत्रीमंडल का हिस्सा है। अब यूएसनगर जनपद से ही एक और विधायक के मंत्रीमंडल में शामिल होने की चर्चा ने सत्ता के गलियारों में जोर पकड़ लिया है। सूत्रों का दावा है कि यूएसनगर जनपद के किसी एक विधायक को त्रिवेंद्र कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसमें खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे उपर माना जा रहा है। जबकि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मंत्रिमण्डल में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के कद्दावर नेता व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन के बाद स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रीमंडल में जल्द विस्तार की बात कबूली थी। जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से कुमाऊं मंडल के कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। यहां बताते चलें कि 6 जनपदों वाले इस कुमाऊं मंडल में दिवंगत प्रकाश पंत को मिलाकर चार विधायक त्रिवेंद्र सरकार के मंत्रीमंडल का हिस्सा थे। प्रकाश पंत के निधन के बाद अब तीन विधायक रेखा आर्य, अरविंद पांडे और यशपाल आर्य मंत्रिमण्डल में शामिल है। इनके अलावा कुमांऊ मंडल का कोई भी विधायक उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं है। भाजपा आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद अब उत्तराखंड सरकार मंत्रीमंडल में जल्द विस्तार किया जाना है। जिसकी घोषणा किसी भी वक्त संभव है। मंत्रीमंडल में विस्तार की अटकलों के चलते कई विधायकों को दिल्ली बुला लिया गया है। सूत्रों की माने तो मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिये आलाकमान युवा विधायकों को तवज्जो देने के संकेत दिये है। जिसमें ऊधमसिंहनगर जिले से एक और विधायक को शामिल किये जाने की चर्चायें भी सत्ता के गलियरों में तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में शामिल होने को लेकर कुमांऊ मंडल के तमाम विधायक दून से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। चर्चा है कि पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के खास माने जाने वाले खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को मंत्रीमण्डल में शामिल किया जा सकता है। यहां बता दें कि कुमांऊमंडल सभी विधायकों में पूर्व कैबिनेट मंत्री व नैनीताल जिले से कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत सबसे वरिष्ठ हैं। अगर आयु सीमा को आधार नहीं बनाया गया तो बंशीधर भगत के नाम पर भी सहमति बन सकती है। वहीं बागेश्वर जनपद के एक विधायक का नाम भी समर्थक उछाल रहे हैं। चंदन राम दास दलित वर्ग से भी ताल्लुक रखते हैं और वह लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे है। वहीं पिथौरागढ़ जनपद से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बिशन सिंह चुफाल को लेकर भी पैरवी की जा रही है। दूसरी तरफ पंजाबी समाज के चेहरे का मंत्री मण्डल में शामिल करने की मांग भी पिछले दिनों जोर पकड़ चुकी है। ऐसे में किसी पंजाबी चेहरे को भी मंत्रीमण्डल में शामिल करने से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.