चुनावी हार का बदला लेने को जुटें कार्यकर्ताः प्रीतम

0

बाजपुर( उद संवाददाता)।बाजपुर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान पदाधिकारियों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई और कांग्रेस प्रत्याशी के लिये जनता से समर्थन की अपील की। जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर में नगरपालिका परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते के चुनाव प्रचार जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेने का अवसर है। प्रदेश में उपचुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और एक बार फिर प्रदेश में पार्टी परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सक्रियता बढ़ानी होगी। पूर्व सीएम व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि अब वक्त आगे बढ़ने का है। कांग्रेस की सबसे बड़ी हार को जीत में बदलने का अवसर कांग्रेस को मिला है। हरदा ने कहा कि बाजपुर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये इस बार भी कांग्रेस के पक्ष में खड़ी होगी । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बरसात में नालियों का कूड़ा और गंदगी बाहर आ जाती है उसी प्रकार अब चुनाव में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वर्षा की तरह कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस रणनीति के तहत सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा से मिली हार का बदला भी लेगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत , नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश , श्रीमती सुनीता बाजवा टम्टा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती रीना कपूर, पूर्व दर्जाधारी डॉ0 संजय पालीवाल व प्रयाग दत्त भट्टð, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति किशोरी देवी, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बेदी, जगतार सिंह बाजवा, मनोज जोशी, संदीप सहगल व अन्य वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.