नंदा देवी से नैनी सैनी हवाई पट्टी लाए गये सात शव

हल्द्वानी में किया जाएगा पोस्टमार्टम

0

पिथौरागढ(उद संवाददाता) नंदा देवी आरोहण अभियान के दौरान एवलांच की चपेट में आने से मृत आठ में से सात पर्वतारोहियों के शव को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। पहले चरण में दो बार में दो दो कर चार शव एयरलिफ्ट किए गए वहीं दूसरे चरण में तीन शव लाए गए। शवों को पिथौरागढ़ हवाई स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टðी पर पहुंचा दिया गया है। अब उन्हें पोस्टामार्टम के लिए हल्द्वानी लाने की तैयारी है। नंदा देवी में मौसम खबर होने के कारण एक शव को अभी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। नंदा देवी में बरामद सातो शवो को मंगलवार को डेयर डेविल्स अभियान के तहत आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 18900 फीट की ऊंचाई से 15000 फीट पर बनाए गए कैम्प वन तक पहुंचाया। जहा से शवों को एयरलिफ्ट कर वायुसेना के हैलीकॉप्टर से लाया जाना था। बुधवार सुबह उच्च हिमालय में मौसम साफ रहने से वायु सेना का हैलीकॉप्टर नंदा देवी पहुंचा। पहले चरण में दो शवों को उठाकर मुनस्यारी हैलीपैड पहुंचाया। दूसरी बार में दो शव मुनस्यारी लाए गए। अन्य तीन शवों को तीसरी बार में लाया गया। इसके साथ ही सभी शवों को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टðी पर लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी लाने की तैयारी हो रही है। नंदा देवी में लापता सात विदेशी पर्वतारोहियों और एक भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर की खोज एवं बचाव के लिए आइटीबीपी के नेतृत्व में चले डेयर डेविल्स अभियान के तहत रेस्क्यू दल ने बीते दिनों आठ में से सात शव बर्फ से निकाल लिए थे। नंदा देवी में मौसम खराब होने से आगे का कार्य नहीं चल पा रहा था। सोमवार को मौसम के साथ देने के बाद रेस्क्यू दल ने 17450 फीट की ऊंचाई पर स्थित कैंप दो से शवों को लाने का अभियान चलाया। नंदा देवी में दूसरी तरफ दुर्घटना साइट में जाकर चार शवों को साढ़े ग्यारह घंटे तक रेस्क्यू चला कर 18900 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी तक पहुंचाया। मौसम खराब होने से तीन शवों को मंगलवार को इस ऊंचाई तक पहुंचाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.