जहरीले धाुंए के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार
मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। जसपुर के ग्राम हलदुआ साहू में सेला चावल प्लांट की चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण आसपास के ग्रामीणों का जीना दुश्वार है । वह लगातार गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मंडराते खतरे से बचने के लिए दर्जनों परिवार पलायन के कगार पर है । आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते इस मामले में कार्यवाही नहीं होती तो भविष्य के परिणाम गंभीर होंगे। ज्ञातव्य है कि जसपुर विधानसभा में स्थित ग्राम हलदुआ शाहू में आबादी के बीचो बीच लगी एक राइस मिल में लगे सैला चावल प्लांट की चिमनी से निकलने वाली धान की राख से आसपास का वातावरण बुरी तरह प्रदूषित हो रहा है । जहरीले धुएं के कारण लोग नेत्र तथा श्वास संबंधी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई बार प्रदूषण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक और सैला चावल के प्लांट की चिमनी से धुआं निकल रहा है वही बीच आबादी में बर्फ बनाने का प्लांट लगाकर बड़ी बोर से वाटर लेवल को खींच लिया गया है फल स्वरूप गांव का वाटर लेबल इस कदर खराब हो गया कि नलों में पानी आना बंद हो गया है। पेयजल की बढ़ती किल्लत तथा गंभीर बीमारियों के मंडराते खतरे को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप लगी दो अन्य फैक्ट्रियों की चिमनियों से निकल रहे धुएं के कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं। उपजाऊ जमीन की सिंचाई करने के लिए गांव के समीप से होकर गुजर रहे नाले में पेपर मिलों का जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है इसके कारण कृषि पूरी तरह चैपट हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारी खुद पर्यावरण के लिए खतरा बने हुए हैं। गौरतलब है कि पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग अधिकारियों की लापहरवाही के चलते उद्योग द्वारा हवा और पानी में धुंए तथा कैमिकल का जहर घोला जा रहा है। जिसके कारण भूमिगत जल प्रदूषित हो रहा है। जिसे पीने से जानलेवा बिमारीयों का खतरा बढ़ रहा है। काशीपुर के कुछ उद्योगों में कोयले और लकड़ी की जगह बॉयलर में पुराने टायर जलाये जाते हैं।
ग्रामीणों के साथ किया जायेगा आंदोलन
काशीपुर। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अफसर बेलगाम है। दायित्वों के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण तथा ग्रामीणों पर मंडराते संकट के मद्देनजर संबंधित मंत्रालय को इसकी ििलखत शिकायत भेजी जाएगी। इसके बाद भी यदि बेलगाम उद्योगों पर नकेल नहीं कसा तो गोरखधंधे को लेकर लामबंद हो रहे ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।