12घंटे में लाखों की लूट का खुलासा

आठ लाख की नकदी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कल सायं हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में वादी के ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने लूटे गये 8 लाख रूपए भी बरामद कर लिये। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि गत सायं अज्ञात बदमाशों ने काशीपुर रोड कंटोपा के समीप गाड़ी संख्यायूपी -25 एबी 7599 को रोककर चालक संदीप कम्बोज से मारपीट कर 8लाख रूपए लूट लिये थे। इस मामले में वार्ड 9गदरपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र चैधरी राम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीओ हिमांशु शाह और कोतवाल राजेश भट्ट व एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रूद्रपुर व थानाध्यक्ष दिनेशपुर दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ग्राम खटोला नं- 2 मदनापुर दिनेशपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है जो चोरी चकारी व लूटपाट करते हैं। संदीप कम्बोज रजत का दोस्त है जिन्होंने यह लूट की योजना बनायी थी। संदीप आढ़ती राजेश कुमार का पैसा लाता ले जाता रहता है। उन्हें पता चला कि एक जुलाई को संदीप 8लाख रूपए लेकर आ रहा है। योजना के तहत रजत, अनिल और सुरेंद्र गदरपुर से ही संदीप की कार के पीछे बाइक से आये। कंटोपा में अनिल और सुरेंद्र उतर गये जबकि रजत बाइक से संदीप के पीछे रूद्रपुर आया औ संदीप की गाड़ी के टायर की हवा कम कर दी और सारी जानकारी फोन के जरिए रजत, सुरेंद्र और अनिल को देता रहा। जैसे ही शाम को संदीप कंटोपा के पास पहुंचा तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे घेर लिया और तमंचे से फायर करते हुए 8लाख से भरा बैग छीन लिया। फायरिंग होने के कारण ग्रामीण एकत्र हो गये जिससे वे बाइक से भागने में विफल रहे। सुरेंद्र फायर करता हुआ 8 लाख का बैग लेकर खेतों की ओर भागा जबकि अनिल और रजत मोटरसाइकिल से गदरपुर की ओर भाग गये। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आरोपी सुरेंद्र को लूटी गयी 8लाख की रकम, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत पकड़ लिया गया। जबकि दलपुर बेरिया दौलत केलाखेड़ा निवासी अनिल पुत्र प्रेमचंद और राजपुर फतेजगंज गदरपुर निवासीरजत पुत्र ज्ञानसिंह फरार हो गये। मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने ढाई हजार, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और एएसपी देवेंद्र पिंचा ने डेढ़-डेढ़ हजार और वादी राजेश कुमार ने 5100 रूपए पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस दोनों अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है। टीम में एसआई पान सिंह तोमक्याल, महेशचंद, कां- गणेश पांडे, गोविंद सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,हरीश बिष्ट शामिल थे।
कार चालक ही निकला लूटकांड का मुख्य सूत्रधार
रूद्रपुर। गदरपुर के आढ़ती के 8 लाख रूपए लूटने वालों में उनका कार चालक ही मुख्य सूत्रधार निकला। क्योंकि उसी ने अपने साथियों को फोन के जरिए सूचना दी थी कि वह 8 लाख रूपए लेकर निकल रहा है और योजना के तहत साथियों ने उससे 8 लाख रूपए लूट लिये लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से वह पकड़े गये। वार्ड 9 गदरपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र चैधरी राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चालक जूनी मझरा सकैनिया गदरपुर निवासी संदीप कम्बोज पुत्र जयचंद और मुंशी सूरजपुर गदरपुर निवासी अजय कुमार पुत्र चंद्रसेन 8 लाख रूपए लेकर उनके घर गदरपुर आ रहे थे कि कंटोपा के समीप बदमाशों ने 8 लाख रूपए तमंचे की नोंक पर लूट लिये थे। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने अपने चालक संदीप कम्बोज पर शक जाहिर किया था जिसको लेकर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि संदीप ही इस लूटकांड का मुख्य सूत्रधार था। उसने 30जून को अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर ली थी कि 1जुलाई को वह 8 लाख रूपए लेकर निकलेगा और उसे लूट का रूप दे दिया जायेगा। पुलिस छानबीन में मुंशी इस घटना में लिप्त नहीं पाया गया। पुलिस मुख्य सूत्रधार संदीप और सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.