काशीपुर में युवक की हत्या से सनसनी

0

पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी और साले को लिया हिरासत में
काशीपुर(उद संवाददाता)। गंगे बाबा रोड पर शराब की दुकान के सामने स्थित खाली पड़े प्लॉट में आज सुबह युवक की लाश पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाल संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का मानना है कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई। जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मृतक की पत्नी तथा उसके साले को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बता दें कि लगभग 15 दिन पूर्व मृतक की एक 6 माह की बच्ची को उसकी सगी सलहज ने कत्ल कर दिया जो जेल में बंद है। पुलिस आज मिली लाश को उक्त घटना से जोड़कर देख रही है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खा निवासी शाहनवाज 35 वर्ष उर्फ मोना पुत्र कलबेली खा के एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उसकी ससुराल स्थित ढैला बस्ती में है। पत्नी तमन्ना की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण शाहनवाज ने अपनी 6 माह की पुत्री मरियम को पालन पोषण के लिए उसे साले को दे दिया। बीते 15 जून को दुधमुंही बच्ची रोने लगी तो फैजान की पत्नी रुखसार यानी बच्ची की मामी ने उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की लाश मिलने से पुलिस पुराने मामले को भी खंगालने में जुट गयी है। खाली पड़े प्लॉट में मिली युवक की लाश के गर्दन पर गुलाबी रंग का एक दुपट्टðा लिपटा पाया गया। मृतक की गर्दन पर निशान भी पाए गए। इसके अलावा उसकी हाथ की कोहनियों व शरीर के अन्य अंगों पर एक खरोच के निशान से अनुमान लगाया जा सकता है कि कत्ल करने के बाद मृतक की लाश को खींचकर खाली पड़े प्लॉट में फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराते हुए मृतक के साले फैजान तथा उसकी पत्नी तरन्नुम को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
युवक की हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्मः
युवक की नृशंस हत्या के बाद क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मोना के गले में मिले चादर नुमा कपड़े को देख कर कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कदाचित घटनास्थल के समीप स्थित झंडू शाह बाबा की मजार के पास उसकी हत्या कर लाश को खाली पड़े प्लॉट में फेंका गया हो क्योंकि मृतक मोना शराब का आदी बताया गया। वह भरण पोषण के लिए मजदूरी किया करता था। वह अक्सर दोस्तों के साथ पीने पिलाने के लिए मजार के आस पास बैठते देखा गया है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल के ठीक सामने शराब की दुकान के आसपास के लोगों की माने तो लगभग रात के 11 बजे उसे इधर से गुजरते हुए देखा गया। अगर यह सच है तो मोना की हत्या सुनियोजित तरीके से आधी रात को अंजाम दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.