युवक की जान लेकर वापस लौटे हाथी, एक गंभीर
देर रात तक जारी रहा हाथियों का आतंक,उत्तराखण्ड से जाने के बाद यूपी की सीमा पर एक युवक को भी किया घायल
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। उत्तर प्रदेश से आये जंगली हाथियों का आतंक सोमवार देर रात तक जारी रहा । प्रीत बिहार क्षेत्र से जाते जाते हाथी ने एक युवक को पटककर मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक अन्य युवक को पटककर घायल कर दिया। देर रात बमुश्किल हवाई फायरिंग और मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा गया। देर रात तक पीएसी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर डटे रहे और हाथियों को खदेड़ने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। खबर है कि हाथियों ने फिर से यूपी की सीमा में घुसने के बाद बिलासपुर क्षेत्र में एक युवकप हमला कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस और पीएसी जंगली हाथियों पर नजर रखे हुए है। बता दें सोमवार प्रातः भदईपुरा शान्ति कालोनी क्षेत्र में झुण्ड से बिछड़कर दो हाथी आ गये थे जिसको लेकर वहां लोगों का मजमा लग गया। सुबह से लेकर शाम तक हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर एसडीएम, एसपी क्राइम, एएसपी, वन विभाग के अधिकारियों सहित रूद्रपुर, पंतनगर, दिनेशपुर, किच्छा, पुलभट्टा थाने की पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर बुला ली गयी थी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी। देर रात तक पुलिस प्रशासन हाथियों के वापस लौटने का इंतजार करता रहा लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए। रात्रि लगभग 10-30बजे रम्पुरा स्थित सोनिया होटल के समीप 18वर्षीय सूरज पुत्र रामसेवक सरकारी नल पर पानी भरने गया तो हाथी वहां पहुंच गये जिसको देखकर सूरज के होश उड़ गये। हाथियों से बचने के लिए सूरज पास ही स्थित नयन सिंह के प्लाट में घुस गया। पीछे से एक हाथी भी प्लाट की बाउंड्री वाल को तोड़कर वहां घुस गया और सूरज को सूंड से उठाकर पटक दिया। जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं निरंजन मण्डल नामक एक अन्य युवक पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथियों के आतंक से वहां हड़कम्प मच गया। तमाम आलाधिकारी वहां पहुंचे और किसी तरह हाथियों पर काबू पाने का प्रयास किया। मृतक घायल निरंजन को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह मृतक सूरज के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
हाथियों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग और मशालों का लिया सहारा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आबादी क्षेत्र में घुसे हाथियों को भगाने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। तमाम प्रयासों के बावजूद जंगली हाथी देर रात तक प्रीत बिहार क्षेत्र में ही जमे रहे। इस दौरान हाथियों ने जमकर मचाया। हाथियों के हमले से जहां एक युवक की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो हो गये। घायलों का उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। देर रात तक हाथियों का ताण्डव क्षेत्र में जारी रहा। जनपद भर की पुलिस, वनविभाग और पीएसीकर्मी हाथियों को भगाने का प्रयास करते रहे। आखिरकार हाथियों को भगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग शुरू की वहीं विभाग और स्थानीय लोगों ने हाथियों को भगाने के लिए जलती मशालों का सहारा लिया और देर रात तक हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया। आखिरकार फायरिंग और जलती मशालों के बाद बमुश्किल हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ा गया।
ट्रैंकूलाईजर का भी नहीं हुआ असर
रूद्रपुर। जंगली हाथियों पर टैªकूलाईजर का भी असर नहीं हुआ। प्रीत बिहार क्षेत्र में जब काफी प्रयासों के बावजूद हाथी नहीं भागे तो मजबूरन टैंक्यूलाईजर गन का इस्तेमाल किया गया। बताया गया है कि दोनों टैंªक्यूलाईजर गन से हाथियों को तीन डोज दी गयी लेकिन इनका कोई भी असर दोनों हाथियों पर नहीं हुआ। बाद में हवाई फायरिंग और मशालों की मदद से हाथियों को खदेड़ा गया।
हाथी को टैक्टर से दौड़ाया
रूद्रपुर। प्रीत बिहार क्षेत्र में बीती रात उग्र हुए हाथी ने प्रीत बिहार में स्थित नयन सिंह के प्लाट की बाउंड्री वाल तोड़ दी। हाथी जब प्लाट के भीतर घुसा तो प्लाट स्वामी नयन सिंह ने साहस दिखाते हुए हाथी को अपने टैªक्टर से दौड़ा दिया। काफी देर तक खाली पड़े भूखण्ड में टैªक्टर हाथी के पीछे दौड़ता रहा। इसके बाद हाथी बमुश्किल प्लाट से बाहर निकला।