ट्रांजिट कैंप मार्ग को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पिछले कई वर्षों से हजारों लोगों की परेशानियों का सबब बने जर्जर ट्रांजिट कैंप मार्ग के पुननिर्माण की मांग को लेकर आज पार्षद मोनू निषाद व विधान राय की अगुवाई में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और मेयर को ज्ञापन सौंपकर मार्ग निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया। रोषित लोगों का कहना था कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दस वार्डों में हजारों लोग निवास करते हैं जिनके साथ शहर एवं सिडकुल आने जाने वालों का ट्रांजिट कैंप मार्ग से ही आवागमन होता है। मार्ग की हालत पिछले कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है जहां मामूली वर्षा के दौरान भारी जलभराव हो जाता है और कई छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिनमें कई लोगों को चोटें भी आयीं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर बिन वर्षा के ही साल भर अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन जर्जर मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अनेक स्थानों पर निरन्तर जलभराव होने से दुर्गन्ध आती है तथा गंभीर रोग फैल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में इस मार्ग का टेंडर निकाला गया जो सिर्फ 900मीटर का है जबकि शिवनगर तिराहा से सिडकुल ढाल तक की लम्बाई करीब दो किमी- है। उनका कहना था कि सम्पूर्ण मार्ग का निर्माण कराना आवश्यक है अन्यथा समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो पायेगा। मेयर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वर्षा समाप्त होने के पश्चात निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इस दौरान शुभम दास, राहुल गुप्ता, सचिन पांडे, दीपांकर शाह, चंदन कुमार, राहुल मंडल, आदेश भारद्वाज, सुब्रत विश्वास, अभिजीत हालदार, विमल, कमल, भानू, रोबीन, पंकज, प्रणय चैधरी, शंकर विश्वास सहित तमाम लोग मौजूद थे।
ट्रांजिट कैंप मार्ग निर्माण प्राथमिकताः मेयर
रूद्रपुर। पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में मौजूद ट्रांजिट कैंप मार्ग का निर्माण निगम की प्राथमिकता है और निर्माण कार्य दो माह पश्चात निश्चित रूप से प्रारम्भ करा दिया जायेगा। यह बात मेयर रामपाल सिंह ने ट्रांजिट कैंप से आये लोगों को भरोसा दिलाते हुए कही। उनका कहना था कि मार्ग की चैड़ाई निश्चित रूप से 60 फुट रखी जायेगी जिसके बीच डिवाइडर रहेगा तथा मार्ग को वर्तमान से ऊंचाई पर बनाया जायेगा ताकि भविष्य में जलभराव की स्थिति न रहे। मेयर ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व मार्ग में बाधक अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जायेगा। इसलिए अतिक्रमणकारी जनहित में स्वयं ही किये गये कच्चे पक्के अतिक्रमण को हटा लें। उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं ट्रांजिट कैंप मार्ग की हालत को देखकर चिंतित हैं। वह क्षेत्रवासियों की भावनाओं को भली भांति जानते हैं। निर्माण कार्य में देरी नहीं की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.