कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का सीएम ने किया शिलान्यास
देहरादून,(उद संवाददाता)। इंडियन कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री के सैन्यधाम के संकल्प की दिशा में एकऔर कदम है। भर्ती सेंटर का शुभारम्भ 42 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से राज्य के युवाओं को समुद्र में चुनौतीपूर्ण कैरियर का सुनहरा अवसर मिलेगा। सीएम ने कहा कि यह देवभूमि व वीरभूमि के रूप में दुनिया भर में पहचान रखने वाले उत्तराखंड को सैन्धाम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को सैन्यधाम बनाने के लिए संकल्प ले चुकी है। भर्ती सेंटर का शिलान्यास देहरादून के कुआंवाला (हर्रावाला) में हुआ। कोस्टगार्ड के भर्ती शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। लोगों ने भर्ती सेंटर खुलने को लेकर हर्ष व्यक्त किया।