फैक्ट्री परिसर में श्रमिक की संदिग्ध मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान एक श्रमिक की अचानक तेजी से तबीयत खराब हो गयी और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। फैक्ट्री के अधिकारी उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर सिडकुल चैकी प्रभारी केजी मठपाल जिला चिकित्सालय पहुंचे और फैक्ट्री के अधिकारियों से घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खेड़ा निवासी 50वर्षीय नन्हेंलाल पुत्र प्रभुचरन पिछले करीब दस वर्षों से सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। आज प्रातः रोज की तरह वह फैक्ट्री परिसर पहुंचा। बताया जाता है कि जब वह फैक्ट्री के कार्यालय में कार्य के लिए गया था इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी और वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा जिससे फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। फैक्ट्री में ही कार्यरत नन्हेंलाल के करीबी रिश्तेदार को तत्काल मौके पर बुलवाया गया और नन्हेंलाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित किया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि नन्हेंलाल तीन भाईयों में मझला था। बड़ा भाई प्रेम प्रकाश मजदूरी करता है वहीं छोटा भाई द्वारिका प्रसाद पंजाब में काम कर रहा है जबकि एक बहन का विवाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि नन्हेंलाल के पिता प्रभुचरन का काफी समय पूर्व देहान्त हो चुका है जिसके पश्चात नन्हेंलाल अपनी वयोवृद्ध मां रामकली के साथ रहता था और फैक्ट्री में काम कर दोनों रहते थे। मृतक नन्हेंलाल का विवाह नहीं हुआ था। इधर जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।