टोल प्लाजा खुलवाने को एक जनप्रतिनिधिा ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

गल्फार कंपनी के अधिकारी को लेकर पहुंचे सीएम दरबार, सीएम पर दबाव बनाने की कोशिश फिलहाल नाकाम

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता। जनहित में बीते दिनों देवरिया स्थित टोल प्लाजा को बंद कराया जाना भाजपा के ही एक जनप्रनिधि को खासा अखर रहा है। उन्होंने इसे खुलवाने के लिए अंदरखाने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त जनप्रतिनिधि टोल प्लाजा जल्द से जल्द खुलवाने के लिए गल्फार कंपनी का पूरा साथ दे रहे हैं । यहां तक उन्होंने मामले को लेकर गल्फार कंपनी के अधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ भी मीटिंग कराई है लेकिन फिलहाल सीएम के दरबार में भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी है। किच्छा रोड देवरिया स्थित टोल प्लाजा का मामला अब सीएम दरबार पहुंच गया है। दरअसल एनएच 74 पर बने इस टोल प्लाजा को 22 जून को विधायक राजकुमार ठुकराल ने विरोध प्रदर्शन के बीच इस शर्त पर बंद करा दिया था जब तक एनएच पर अधूरे निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक टोल प्लाजा पर वसूली नहीं होगी। विधायक ने निर्माण शुरू होने तक टोल वसूली बंद रखने के लिए गल्फार कंपनी के अधिकारियों से लिखित सहमति भी ली थी। जिसमें गल्फार कंपनी के अधिकारियों ने और एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा था कि निर्माण शुरू होने तक टोल की वसूली नहीं की जायेगी। तभी से टोल प्लाजा पर वसूली बंद है। इससे गल्फार कंपनी को रोजाना लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते गल्फार कंपनी के अधिकारी टोल प्लाजा जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए हाथ पैर मार रहे है। सूत्र बताते हैं कि टोल प्लाजा खुलवाने की इन कोशिशों में गल्फार कंपनी के अधिकारियों के साथ अंदरखाने भाजपा के ही एक जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। खबर है कि उक्त जनप्रतिनिधि ने गल्फार कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर की देहरादून में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कराई और मुख्यमंत्री के सामने कंपनी को हो रहे नुकसान का दुखड़ा सुनाकर टोल प्लाजा शुरू कराने की गुहार लगाई। पता चला है कि मुख्यमंत्री से उक्त जनप्रतिनिधि की मध्यस्थता में करीब 10-15 मिनट तक बातचीत हुई, लेकिन फिलहाल सीएम दरबार से उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई। टोल प्लाजा पर फिर से वसूली कराने की भाजपा के जनप्रतिनिधि की कोशिश सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुयी है। जहां एक तरफ रूद्रपुर विधायक ने ऐलान किया है कि जब तक अधूरा काम शुरू नहीं हो जाता तब तक वह टोल वसूली नहीं होने देंगे दूसरी तरफ भाजपा के जनप्रतिनिधि की अंदरखाने टोल प्लाजा खुलवाने की लड़ाई ने भाजपा के दो धुरंधरों के बीच सियासी खाई को और गहरा कर दिया है। दूसरी तरफ टोल प्लाजा बंद कराने को लेकर विधायक की जिले भर में सराहना हो रही हैं। भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लोग भी विधायक के इस प्रयास की सराहना कर रहे है। इसका सीधा कारण है एनएच की खस्ता हालत। आज टोल प्लाजा बंद होने की जो नौबत आई है उसके पीछे काफी हद तक गल्फार कंपनी और एनएचएआई खुद ही जिम्मेवार है। दरअसल टोल प्लाजा को बंद करने से पहले विधायक ठुकराल ने गल्फार कंपनी के अधिकारियों से अधूरे निर्माण को जल्द शुरू कराने की मांग की थी। इसके लिए बकायदा उन्होंने कंपनी को समय भी दिया था। यही नहीं पिछले दिनों कलेक्टेªट मे हुई समीक्षा बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट के सामने भी यह मामला जोर शोर से उठा था। इसके बावजूद गल्फार कंपनी और एनएचएआई ने मामले को गंभीरता से नही लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.