सदन में उठा बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा

0

देहरादून(उद संवाददाता) विधान सभा के मानसून सत्र में पेंशन में आय सीमा बढ़ाने तथा कानून व्यवस्था का मुददा विपक्ष व सत्ता पक्ष के विधायकों ने जोरशोर से उठाया। इस दौरान सरकार ने विश्वास दिलाया कि पेंशन के लिए आय सीमा बढ़ने पर विचार किया जायेगा। सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में विधायक ममता राकेश ने मुददा उठाते हुये प्रश्न किया कि पेंशन लाभ पाने के लिए सरकार प्रतिमाह आय 4000 से अधिक सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है जिस पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने जबाव देते हुये कहा कि विधवा, वृद्वा, विकलांग पेंशन पाने के लिए लाभार्थी की आय सीमा अभी तक 4000 रूपये है इसे बढ़ाकर 6000 करने पर विचार करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चैपट है। आयेदिन हत्या, लूट की घटनाएं हो रही है। विपक्ष ने कहा कि राजधानी में सत्र के लिए पुलिस सतर्क होने के बावजूद अपराधी बैखोफ घटनाओं को अंजाम दे रहें है। जिससे साफ लगता है कि प्रदेश में कानूनी व्यवस्था खतरे में है। सड़कों की हालत को लेकर सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वीकृत सड़कों को अनुमति नहीं दी गई जिससे जनता परेशान है। इन सड़कों की हालत दयनीय है जिससे सड़क दुघर्टनायें हो रही है और बीमा कंपनी मुआवजा नहीं दे रही है। परिवहन मंत्री ने जवाब दिया कि पांच वषों में प्रदेश में 790 नवनिर्मित सड़कों का निर्माण किया गया है इन सड़कों को परिवहन विभाग ने अनुमति नहीं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.