सिख संगत की प्रस्तावित बैठक को लेकर घमासान
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कल बैठक कराने और महासचिव बैठक स्थगित करने पर अड़े
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। कल 22 जून को यहां प्रस्तावित सिख संगत की बैठक को लेकर गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के प्रधान सेवा सिंह व महासचिव प्रीतम सिंह संधू आमने सामने आ गये हैं। एक ओर जहां कमेटी के प्रधान ने कल 22 जून को बैठक हर हाल में होने की बात कही है तो वहीं महासचिव ने बैठक स्थगित कर दिये जाने की बात कही है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की संगत गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के प्रबंधन के लिए कमेटी को चुनती है, कमेटी संगत के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि बैठक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नहीं बल्कि क्षेत्र की संगत ने बुलाई है, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान होने के नाते वह संगत के सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के महासचिव प्रीतम सिंह संधू ने 22 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी है लेकिन कल 22 जून को संगत के साथ होने वाली खुली बैठक अवश्य होगी और कमेटी के अधिक से अधिक सदस्य बैठक में उपस्थित रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के महासचिव प्रीतम सिंह संधू ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि संगत के बीच कल 22 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है। श्री संधू ने कहा है कि 22 जून को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नियुक्त शिक्षा सब कमेटी द्वारा गुरुद्वारे के संचालित स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पूर्व में भी साक्षात्कार निर्धारित है, इस कारण 22 जून को संगत के साथ होने वाली बैठक स्थगित की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की संगत इस तरह की बैठक का आयोजन चाहेगी, तो विचार-विमर्श के उपरांत तारीख तय की जाएंगी। नगर की सिख संगत ने गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी में हो रहे विवादों को लेकर खुली बैठक की मांग की थी। इस दौरान प्रेस वार्ता में उनके साथ सचिव केहर सिंह, सूरत सिंह, फतेह जीत सिंह, जरनैल सिंह, सतपाल सिंह, रणजीत सिंह, राजसिंह रफ्तार, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे। फिलहाल कल प्रस्तावित बैठक को लेकर विवाद की स्थिति पैदा होने से तनाव की स्थिति है।