विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा 1-80 लाख रूपये ठग लिये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम सीतापुर,पो- किशनपुर चोरगलिया नैनीताल निवासी गुरमेज सिंह पुत्र स्व- गज्जन सिंह ने कहा कि उसके पुत्र पलविन्दर सिंह ने विदेश जाने के लिये स्टडी वीजा बनाने के लिये रूद्रपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से सम्पर्क किया। जिसने 10 सितम्बर 2016 को पुत्र को आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने ऑफिस और किश्त के रूप मे 60 हजार रूपये लिये। 3 अक्टूबर 2016 को उस व्यक्ति ने अपने पार्टनर के किच्छा स्थित कार्यालय बुलाया जहां पुत्र से 1 रूपये पार्टनर को दिलवाये। 13 अक्टूबर को उस व्यक्ति ने पुनः अपने कार्यालय बुलाकर पुत्र से 2 लाख रूपये लिये तथा 20 मई 2017 को पुनः कार्यालय बुलाकर 2 लाख रूपये लिये। गुरमेज का कहना है कि इसके पश्चात उस व्यक्ति ने पुत्र से बात करना बंद कर दिया व झूठे दिलासे देता रहा। जब कनेडियन दूतावास से जानकारी ली गयी तो पता चला कि पुत्र के दस्तावेजों में एजेंट की गड़बड़ी के कारण वीजा कैंसिल हो गया है। दूतावास ने एजेंट को प्रपत्र सही करने के लिये 15 दिन का समय दिया। लेकिन एजेंट ने कोई जानकारी नहीं दी। गुरमेज का आरोप है कि जब पुत्र ने अपनी धनराशि वापस मांगी तो उस व्यक्ति ने साफ मना कर दिया। कुछ लोगों की मौजूदगी में हुई पंचायत में रूपये लौटाने का वायदा किया गया लेकिन अभी तक रूपये वापस नहीं दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.