तमंचे व तलवार समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

0

रूद्रपुर/किच्छा(उद संवाददाता)। लंबे समय से वांछित चल रहे तीन बदमाशों को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों बदमाशों का बड़ा आपराधिक इतिहास है। शहर के लोग इनकी बदमाशी से काफी परेशान हो चुके थे। तीनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। यहां जिला मुख्यालय में पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने बताया कि विगत 30 मई को वार्ड 7 निवासी रविन्द्र बजाज पुत्र कश्मीरी बजाज ने किच्छा कोतवाली में उनके पुत्र के साथ मारपीट करने, गाड़ी का शीशा फोड़ने तथा फायर करने का मुकदमा सिमरन दीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी अंजनिया, पूरन बाजवा पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मजरा मिलक व आशु उर्फ आशुतोष भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी महराया रोड़ लालपुर के िखलाफ दर्ज कराया था। इस मामले के बाद पुलिस पर तीनों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव था। क्षेत्र की जनता इनके आतंक से काफी परेशान थी। इसके बाद एसएसपी ने एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम गठित की। जिसने गत 20 जून को ग्राम दरऊ में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार संख्या यूके 06 एडी 7008 को रोक लिया। कार में सवार युवकों से जब कड़ी पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम सिमरन, आशुतोष और पूरन बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 315 बोर व 12 बोर
का एक-एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक तलवार व कार बरामद की। एसएसपी ने बताया कि सिमरन के खिलाफ 8, पूरन के खिलाफ 4 व आशुतोष के खिलाफ 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशो के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाही भी की जायेगी। गिरोह के कुछ सदस्य बरेली के भी हैं। जो कई बार तमंचो के साथ अपना फोटो वायरल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उच्च न्यायालय की भी शरण ली थी लेकिन इनका आपराधिक इतिहास जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तो न्यायालय ने इनका स्टे खारिज कर दिया। पुलिस टीम में सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार, किच्छा के एसएसआई धाम सिंह पांगती, एसआई बीएस बिष्ट, जगत शाही, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, हें-कां- प्रकाश भगत, कां- संतोष रावत, किरन मेहता, आनन्द नेगी, दीपक चैहान, प्रकाश जोशी व संजीव कुमार शामिल थे। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रूपये, एएसपी क्राईम प्रमोद कुमार ने 1500 रूपये ईनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर एएसपी देवेन्द्र पिंचा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.