तालाब नगर बना ट्रांजिट कैंप! बदहाल सकड़ पर नहीं थम रहे हादसे,जनता परेशान

0

रूद्रपुर (उद ब्यूरो)। जिला मुख्यालय में ट्रांजिट कैम्प मार्ग पिछले कई वर्षों से अपनी दयनीय हालत पर दहाड़े मार रहा है लेकिन उसकी ओर देखने वाले सिर्फ क्षेत्रीय लोग ही हैं। जबकि जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के प्रति सिर्फ आश्वासन ही देते आये हैं। पिछले कई वर्षों से इस मार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। आये दिन सड़क के खड्डों में टुकटुक वाहनों से के अन्य सवारी वाहन पलटने से लोग चोटिल होते रहे है। इस मार्ग पर वर्षा के दौरान कई दिनों तक जलभराव होने से अब यहां से गुजरना जोखिम भरा हो चुका है। स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि कई वर्षों से ट्रांजिट कैंप की सड़क बदहाल स्थिति में है लेकिन शासन प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे है। बरसात में होने वाले जलभराव के दौरान दर्जनों वाहन पलटते हैं तो वहीं स्कूल जाने वाले नन्हें मुन्नें बच्चों सहित स्थानीय लोगो को परेशानियाें से जूझना पड़ता है तो वहीं गर्मी के दिनों में इस मार्ग पर बिन वर्षा के कई जगह जलभराव की स्थिति बनी रहती है तो वहीं इस मार्ग पर धूल पर बीच पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। ट्रांजिट कैम्प मार्ग में मुख्यमार्ग को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। स्थानीय निवासी शुभम दास का कहना है कि यह तराई की सबसे ज्यादा आबादी ट्रांजिट कैम्प के विकास की कहानी है। सघक पर नाली का पानी और वर्षा की पानी के जमाव से कई गम्भीर बीमारियां फैल रही है। प्रतिदिन लाऽों लोग तमाम बीमारियों को अपने साथ अपने घर ले जाते हैं। यह लोग कौन है। कहाँ से आते हैं। और इनकी परवाह करने की जिम्मेदारी किसकी है। इस बात से ना शासन व ना प्रशासन को कुछ लेना देना है क्योंकि इनकी परवाह करने की लंबी लंबी डींगे जिन्होंने हाकी थी।चुनाव में मंच से जितना झूठ बेचना था उसे बेचकर हमारे जनप्रतिनिधि तो अब िऽसक लिए है और अब वह अपनी गाड़ियो से घूम-घूम कर कमीशन का जुगाड़ लगा रहे हैं जनता को क्या अगली बार फिर से झूठ का मायाजाल फेकेंगे और उन्हें फंसा लेंगे। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है तो आपको बता दें कि यह मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, व विधायक ने तो सड़क बनाये बिना ही मिठाई बाँट दी। यह ट्रांजिट कैम्प की कड़वी सच्चाई है। ट्रांजिट कैम्प की जनता पर यहाँ विकास के नाम पर ढेला भर भी काम नही हुआ। लेकिन वोट लगातार उन्हें ही दिए जा रहे हैं। जो काम से लगातार जी चुराते रहे है ऽुद ट्रांजिट कैम्प की जनता का कहना है कि ट्रांजिट कैम्प की मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से बनी ही नही है। ट्रांजिट कैम्प से होकर निकलने वाला हर व्यत्तिफ़ यही कहते सुना जाता है कि यह से गुजरने का मतलब किसी नर्क से गुजरना है। लेकिन फिर भी उन्ही नेताओं के सिर पर ताज रऽ दिया जाता है जो विकास करने मे नाकाम रहे हैं। पिछले दो बार शहर की बागडोर भाजपा के नेताओं के हाथ मे है।मेयर से लेकर विधायक और सांसद तक सभी लगातार दो बार से भाजपा के ही है।परन्तु कोई भी ट्रांजिट कैम्प की मुख्य सघक को बना नही पा रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.