22 जून को टोल प्लाजा में ठोकेंगे तालेः ठुकराल

देवरिया में टॉल प्लाजा बंद कराने का किया ऐलान

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने किच्छा रोड स्थित टॉल प्लाजा पर 22 जून को तालाबंदी का ऐलान किया है। जारी बयान में विधायक ठुकराल ने कहा कि पूर्व में ही गल्फार कंपनी को चेतावनी दी गयी थी, लेकिन उनकी चेतावनी को कार्यदायी संस्था ने गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 74 का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो गल्फार कम्पनी को टोल लेने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए। विधायक ने कहा कि उन्होंने 21 जून तक की मोहलत गल्फार कंपनी को दी थी। जो कल पूरी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 22 जून को देवरिया स्थित टोल प्लाजा को पूर्णतया बन्द करवाया जायेगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रवासियों से अपील की कि 22 जून को उनके आवास पर एकत्रित होकर देवरिया स्थित टोल प्लाजा कूच कर गल्फार कम्पनी द्वारा राहगीरो से वसूले जा रहे शुल्क को बन्द करवाने में एकजुट हों। ठुकराल ने बताया कि पूर्व में उन्होने कई बार एन- एच- ए- आई- के अधिकारियो एवं कार्यकारी संस्था गल्फार को आग्रह किया गया अभी पिछले माह भी देवरिया के टोल प्लाजा पर उन्होंने वार्ता की थी जिस पर अधिकारियों ने 20 जून तक कार्य पूर्ण होने की बात कही थी। परन्तु गल्फार कम्पनी ने निर्माण कार्य पूर्ण करने में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है और व्यापक जनहित में टोल प्लाजा को बन्द करवाना ही आिखरी विकल्प शेष बचा है यदि कम्पनी नेशनल हाईवे 74 के निर्माण कार्य को पूरा नहीं कर सकती तो कम्पनी को टोल वसूलने का भी कोई अधिकार नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.