एटीएम की डिटेल पूछ एक लाख की रकम निकाली

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ऑन लाईन शॉपिंग करने के पश्चात सामान न पहुंचने पर खरीददार द्वारा इस सम्बन्ध में जब जानकारी ली गयी तो एक व्यक्ति ने एटीएम की डिटेल पूछ कर खाते से एक लाख से अधिक की धनराशि धोखाधड़ी कर निकाल ली। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है।आवास विकास निवासी विकास पुत्र रामसिंह ने बताया कि वह मूलरूप से जगजीतपुर हरिद्वार का निवासी है और उसका ओबीसी बैंक हरिद्वार शाखा में खाता है जहां से उसे एटीएम कार्ड जारी हुआ है। वर्तमान में यहां टाटा मोटर्स में काम करता है तथा आईसीआईसीआई स्थानीय शाखा में उसका सैलरी खाता है। विकास ने बताया कि उसने क्लब फैक्ट्री महाराष्ट्र से ऑन लाईन सामान खरीदा जिसकी कीमत 350 थी।जब सामान नहीं आया तो उसने फैक्ट्री में फोन पर जानकारी ली उन्होंने कहा कि अपना एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर दो साथ उसमें एटीएम कार्ड की भी डिटेल से जानकारी मांगी। विकास का कहना है कि बात करने वाले ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया जिसके पश्चात उसके ओबीसी शाखा हरिद्वार के खाते से चार बार में 25-25 हजार व आईसी आईसीआई बैंक रूद्रपुर शाखा से 15 मई को 11 हजार निकाल लिये गये। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.