लाखों रुपए हड़पने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

0

गदरपुर(उद संवाददाता) । पुलिस ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर दूसरे के नाम दर्ज भूमि को बैंक में बंधक रखकर जालसाजी कर लाखों रुपए हड़पने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रम्पुरा गाजी, थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर निवासी राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह ने अप्रैल माह में ग्राम मडैया कायम थाना बाजपुर निवासी महिला सुंदर कौर के स्थान पर किसी दूसरी महिला को सुन्दर कौर बनाकर फर्जी प्रपत्रों के सहारे भूमि को बंधक रखकर नगर की एक्सिस बैंक की शाखा से 16 लाख 50 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करा लिया था। लोन स्वीकृत होने की जानकारी होने पर सुरेंद्र कौर के पुत्र गुरविंदर सिंह ने राजपाल सिंह उर्फ राजू एवं बैंक के खिलाफ थाना गदरपुर में तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह एवं बैंक कर्मियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 419 एवं 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से राजपाल उर्फ राजू फरार चल रहा था। पुलिस राजपाल की सुरागसी में जुटी हुई थी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने सकैनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उप निरीक्षक बंसत प्रसाद, सिपाही चंदन सिंह, हरीश सिंह एवं आशीष रावत के साथ अब्दुल्लानगर बार्डर के पास से कहीं जाने के लिए खडे राजपाल सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को तलाशी के दौरान राजपाल के पास से 12 बौर का एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने राजपाल के पास अवैध तमंचा मिलने पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत भी अभियोग पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने बताया कि राजपाल ठगी एवं जालसाजी में माहिर है और इसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है जिसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्जी प्रपत्रों के आधार पर की गई जालसाजी के मामले में एक्सिस बैंक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.