भण्डारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम रावत
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। एमबीपीजी के कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व0 भुवन भण्डारी का सोमवार को निधन हो जाने से पूरा प्रदेश एवं जनमानस आहत एवं शोकाकुल है। मंगलवार की सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत सहित सैकड़ों लोगों ने स्व0 भण्डारी के हल्द्वानी आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और दिवंगत के परिजनों से भेंट कर उनको सांत्वना देते हुये ढांढस बधांया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्व0 भण्डारी अपने स्वास्थ्य एवं कठिनाईयों की चिन्ता किये बिना ही जनता के हितों, जन समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र के विकास हेतु निःस्वार्थ भाव से तत्परता से कार्य करते थे। स्वर्गीय भण्डारी का संसार से जाना समाज एवं पार्टी के लिए अमूल्य क्षति है, और इस क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि स्व0 भुवन सामाजिक क्षेत्रों मे काफी सक्रिय रहते थे तथा समाज के गरीब तबके के रहनुमा के तौर पर जाने जाते थे।गरीब लोगों की कन्याओं के विवाह गरीबों के इलाज के लिए वह तन-मन-धन से समर्पित भाव से कार्य करते थे। उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने लिए बहुत ही अनुकरणीय कार्य किये है। उन्होने स्व0 भण्डारी को अश्रुपुरित नेत्रों से विदाई भी दी। श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्टð, नेता प्रतिपक्ष डॉ.इन्दिरा हृदयेश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बची सिंह रावत, विधायक बंशीधर भगत, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर सिंह धामी, दीवान सिंह बिष्ट, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, ब्लॉक प्रमुख आनन्द दरम्वाल, अध्यक्ष मण्डी परिषद गजराज बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला, मजहर नईम नबाब, अजय राजौर, रेनु अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री विजय बिष्ट,, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, तरूण बंसल, प्रकाश रावत, बिन्देश गुप्ता,मनोज शाह, अनिल डब्बू, हेमन्त द्विवेदी, प्रकाश रावत, चंदन बिष्ट, विजय मनराल, सुरेश तिवारी, भुवन जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, मनोज रौतेला, प्रताप बोरा, ध्रुव रौतेला, चतुर सिंह बोरा, सचिन शाह, गोविन्द सिंह बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, हुकुम सिंह कुॅवर, हरेन्द्र बोरा, हरविन्दर सिंह चîóा, पार्षद प्रमोद तोलिया, डूंगर सिंह बिष्ट, तारादत्त पाण्डेय, आलम नदगली, जगदीश बिष्ट, चन्द्रशेखर जोशी, मुकुल बल्यूटिया,हेमन्त साहु, प्रयाग दत्त भट्टð, मुकेश बोरा, विनोद दानी,राजेन्द्र सिंह नेगी,शोएब अहमद, डा0 प्रमोद कुमार गोल्डी, सौरभ भट्टð, प्रताप बिष्ट,फकीर राम टम्टा, आनंद शर्मा, बंटी कोली, प्रदीप बिष्ट महेंद्र नगर अनिल कपूर डब्बू पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत, एडवोकेट बिंदेश गुप्ता, हेमंत द्विवेदी, हेमंत अग्रवाल, अजय राजौर, प्रकाश हरबोला, महेन्द्र अधिकारी, प्रमोद अग्रवाल, मोहन पाल, जगमोहन चिलवाल, हेमंत बगड़वाल,दिनेश आर्या के अलावा आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला, डीआईजी अजय जोशी, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सिटी मजिस्टेªट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के अलावा विभिन्न संगठनों के व्यक्ति एवं जनसमूह शामिल था।