जन्म दिन पर शहीद उधाम सिंह को किया नमन

0

रूद्रपुर/नानकमत्ता। इग्लैण्ड जाकर जलियावाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का जन्म दिन जनपदभर में भावपूर्ण तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया उनकी प्रतिमाओं पर अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गईं। जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजेश शुक्ला,एडीएम जगदीश चन्द्र कांडपाल, उत्तम सिंह चौहान एवं अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुत्तफ़ कराने के लिये जिस तरह अपना बलिदान दिया वह दुनिया के इतिहास में अनूठा है। उनकी जीवन गाथा युगों-युगों तक भारत के युवाओं में देश भत्तिफ़ का ज्वार भरती रहेगी। जिलाअधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह समेत देश के महान क्रान्तिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने ऽडी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रऽने का संकल्प लेना होगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बीभत्स जलियावंला बागकाण्ड के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का देश प्रेम व देश भत्तिफ़ का जज्वा प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह ने देश की अस्मिता के ऽातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया । ऐसे वीर सेनानियों को देश पर नाज है। उन्होने कहा शहीद उधम सिंह का नाम दुनियां में विख्यात है। उन्होंने कहा कि जलियावाला बागकाण्ड के बीभत्स हत्याकाण्ड के प्रत्यक्षदर्शी जिसमें सैकडों बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी के दोषी जनरल डायर को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में गोलियों के भूनकर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे क्रान्तिकारी शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर एसएलओ एनएस नबियाल, एसडीएम युत्तफ़ा मिश्र, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, समेत बडी संख्या में कलक्टेªट के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। उधर विकास भवन में पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी एवं डीडीओ अजय सिंह एवं विकास भवन के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा शहीद उधम सिंह की जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये। नानकमत्ता-श्री गुरु नानक नानक एकेडमी के कीड़ा मैदान में शहीद उधम सिंह की जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूल के छात्र छात्रओं ने पंजाबी गिद्दा, कुमाऊनी देश भत्तिफ़ प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बच्चों को शहीद उधम सिंह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम ऽेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इससे छात्रओं का सर्वांगीण विकास होता है और छात्रें में छिपी प्रतिभा निऽरती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघु नाटक कुमाऊनी गढ़वाली पंजाबी जागो नित्य से प्रस्तुति को देऽ देऽ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रधाना चार्य तरसेम सिंह ने मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, राजपाल सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, कुलदीप सिंह, मलूक सिंह िऽंडा, सुरेश जोशी, राजेंद्र तिवारी, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह करनावल, बलदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, संपूर्ण सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे। संचालन नेमचंद मौर्य व प्रशांत विश्वास ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.