एएलसी कार्यालय में श्रमिकों के साथ धमके विधायक ठुकराल और दुमका… दी चेतावनी
रुद्रपुर,17दिसम्बर। अपनी मांगों को लेकर स्पार्क मिंडा के श्रमिक आमरण अनशनपर बैठे हुए हैं। श्रमिक पिछले 15 दिनों से एएलसी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं और पिछले दो दिनों से उनका आमरण अनशन भी चल रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर आज विधायक राजकुमार ठुकराल और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का एएलसी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उप श्रमायुक्त नरेश चन्द्र कुलाश्री से मुलाकात की। विधायक ठुकराल ने कहा कि श्रमिकों की मांगों को जल्द पूरा किया जाये अन्यथा वह श्रम विभाग कार्यालय में अधिकारियों को बाहर निकाल तालाबंदी कर देंगे और जरूरत पड़ी तो कम्पनी प्रबंधन से भी वार्ता करेंगे। विधायक दुम्का ने कहा कि श्रमिकों और प्रबंधन से जल्द वार्ता कर समस्या का निपटारा किया जाये। उन्होंने कहा कि जिस मांग को लेकर कम्पनी प्रबंधन ने उन्हें बाहर किया है वह जायज नहीं है क्योंकि यूनियन बनाना अपराध नहीं है और सरकार श्रमिकों के साथ है। उप श्रमायुक्त ने कहा कि आज भी कम्पनी प्रबंधन से वार्ता की जायेगी और इसका हल निकाला जायेगा। इस दौरान आनंद शर्मा, कमल जोशी, ललित बिष्ट सूरज, विकास सहित श्रमिक मौजूद थे।