मोदी सरकार से उठा किसानों का विश्वासः बीएम सिंह
रुद्रपुर। केंद्र की भाजपा सरकार पर जुमले की सरकार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक बीएम सिंह ने कहा कि देश के किसानों का मोदी सरकार पर से विश्वास पूरी तरह उठ चुका है। बगवाड़ा निवासी वीर सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि देश के किसान सम्पूर्ण कर्ज माफी एवं फसल लागत का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य द ेने के लिए पिछले कई वर्षों से केंद्र सरकार से मांग करते आ रहे हैं। किसानों की इन न्यायोचित मांगों का 23 मुख्य विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया और गत 28मार्च को समिति के एक शिष्टमंडल नेे प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी जिन्होंने किसानों को आश्वस्त किया था। बीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ सदैव जुमलेबाजी करते रहे हैं। झूठी घोषणाएं करना उनकी आदत बन चुकी है। श्री मोदी ने देश के किसानों के लिए 4 लाख करोड़ रूपए देने की बात कही लेकिन अभी तक लोकसभा में इसके लिए कोई बिल पारित नहीं हुआ। इतना ही नहीं, देश के कई राज्यों में भी किसानों के लिए करोड़ों की धनराशि मदद के रूप में देने की घोषणा की गयी लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हैं। यह सब केवल किसानों को धोखा देने के लिए ही किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए वास्तव में चिंतित हैं तो उन्हें पूर्ण कर्जमाफी एवं फसल लागत का डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य देने संबंधी बिल लोकसभा में पारित करना चाहिए जिसके लिए पूर्व में विपक्षी दल सहमति दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में द ोनों बिल पारित होने में कोई समस्या नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी संभवतः ऐसा नहीं चाहते। श्री सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं रह गये हैं। यदि प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते किसानों के उक्त दोनों बिलों को सदन में पास नहीं किया तो देश का किसान एकजुट होकर मोदी सरकार का कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने अपनी न्यायोचित मांग को लेकर पूर्व में दिल्ली में हुंकार भरी थी। उस दौरान किसानों पर न सिर्फ लाठीचार्ज किया गया बल्कि आंसूगैस के गोले भी छोड़े गये लेकिन किसान इससे डरे नहीं और गत 19 नवम्बर को पुनः देश भर के लाखों किसानों ने दिल्ली कूच किया। अब किसान केंद्र की भाजपा सरकार से धोखा नहीं खायेगा और अपने अधिकारों को लेकर रहेगा। इससे पूर्व श्री सिंह का वार्ता स्थल पहुंचने पर तमाम किसानों ने जोरदार स्वागत किया जिसमें सुक्खा सिंह, वीर सिंह, त्रिलोक सिंह, सर्वदयाल सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हरदीप सिंहे, मलूक सिंह, जसविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, सादा सिंह आदि शामिल थे।