फरियादियों ने 50 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी
रूद्रपुर 10 दिसम्बर। जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 50 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने,भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में रविन्द्र कुमार, असिस्टेंट मैनेजर, ग्लोबल हॉस्पिटल फार्मास्यूटिकल रिसर्च सेन्टर, रूद्रपुर द्वारा हॉस्पिटल के साथ धोऽाधड़ी व जबरदस्ती सामान उठाने, सहाजत ऽॉ निवासी अलीनगर, किच्छा द्वारा ग्राम शहदौरा, किच्छा के चकमार्ग संख्या -1635 व 1631 नाली को ऽुलवाने, हरिपाल सिंह निवासी दानपुर, रूद्रपुर द्वारा वोल्टास लिमिटेड, पन्तनगर में अवैध गेट बन्दी ऽत्म कराने व गैरकानूनी ठेके मे कार्य पर रोक लगाने, एस0के0 सेन अध्यक्ष, बाबा साहब डा0 अम्बेडकर जन कल्याण समिति, पुरानी तहसील ऽटीमा द्वारा पुरानी तहसील परिसर ऽटीमा में शासन द्वारा अम्बेडकर भवन हेतु आवंटित भूमि के सम्बन्ध में, रानो बाई नि0 हरिपुरा जबरान, बाजपुर द्वारा अवैध शराब की बिर्क्री एवं मारपीट के सम्बन्ध में, सचिन कुमार श्रीवास्तव निवासी आनन्दपुर, किच्छा द्वारा स्कूल व युवक मंगल दल के नाम दर्ज भूमि को ऽुर्द-बुर्द व अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में जांच करने हेतु, फूल सिंह सागर नि0 अम्बेडकर पार्क वार्ड नं0-2 गदरपुर द्वारा ग्राम सभा लऽनउ तहसील गदरपुर के 25 वर्षाे के तथा वर्तमान प्रधान पद पर कार्यरत विकास कार्याे की तत्काल जांच कराकर कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में, सुरेश प्रजापति नि0 नगला डेरी फार्म पन्तनगर, किच्छा द्वारा धोऽाधड़ी से रूपये लेकर गलत भूमि दिलवाने के सम्बन्ध में शिकायते दर्ज की गई। जनसुनवाई दिवस में जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
UKD KA SAMARTHAN BHI THA MAGAR MIDEA NE NAHIN LIKHA