रास्ते की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

गदरपुर, 8 दिसंबर। गदरपुर और रुद्रपुर विधानसभा सीट के मध्य में विभाजित ग्राम रामकोट नंबर 6 के ग्रामीणों ने रास्ते की जर्जर हाल दशा को लेकर शासन प्रशासन के िऽलाफ विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यत्तफ़ की है। रामकोट नंबर 6 के शिव मंदिर के सामने एकत्र हुए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के िऽलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिनेशपुर मार्ग से ग्राम राम कोर्ट नंबर 6 को जाने वाले मार्ग की जर्जर हाल दशा पर नाराजगी व्यत्तफ़ की। युवा ग्रामवासी अनमोल छाबड़ा ने बताया कि भैंस के रास्ते की जर्जर हाल दशा से ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि स्कूल जाने वाले बच्चों को लेने आने वाले वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब दो दशक पूर्व गांव को आने वाले रास्ते का निर्माण हुआ था उसके बाद से कभी भी जर्जर हाल हो चुके रास्ते के पक्के निर्माण के लिए किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि ग्राम रामकोट नंबर 6 गदरपुर और रुद्रपुर विधानसभा सीट के मध्य विभाजित है, जहां के लोगों को दो-दो विधायक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है परंतु परंतु दो-दो विधायक होने के बावजूद ग्रामीणों के सामने रास्ते की जर्जर हाल दशा में सुधार लाने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा ग्राम रामकोट नंबर 6 का दौरा करने पर ग्राम वासियों द्वारा उनसे भी मार्ग को पक्का कराए जाने की गुहार लगाई गई थी परंतु उनके द्वारा भी ग्राम वासियों की समस्या की तरफ कोई गंभीरता नहीं दिऽाई गई। उन्होंने बताया कि तीन बार सर्वे होने के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया है। गर्मी हो या बारिश हर मौसम में रास्ते से निकलना दूभर हो जाता है। नाराज ग्रामीणों ने रास्ते का पक्का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर शासन प्रशासन के िऽलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वालों में रविंद्र छाबड़ा, ओमबीर सैनी, रतनलाल, डालचंद, राजू सिंह, बुधिया देवी, कुसुम रानी, मालवती, कैलाशो, सुनीता, मीरा देवी एवं मीना देवी आदि दमाम ग्राम वासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.