पिकप में पकड़ी 30 कुंटल खैर, दो तस्कर दबोचे
गदरपुर, 8 दिसंबर। सुबह तड़के गश्त के दौरान पुलिस ने कुंआखेडा तिराहे पर एक पिक अप में अवैध रूप से ले जाए जा रही 30 कुंटल खैर की लकड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मौके से दो लकडी तस्करों को भी धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दो तस्कर मौके का फायदा उठा कर भाग निकाल में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी जो अनुसार सकैनिया पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जयप्रकाश चंद सुबह तड़के करीब 3 बजे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे कि कुंआखेडा तिराहे के पास उन्होंने एक पिकअप संख्या यूपी 31 टी-2867 को जांच पड़ताल के लिए रोकने का प्रयास किया। इस बीच पिकअप में बैठे दो लोग भाग निकले जबकि भागने का प्रयास कर रहे दो लोगों को पुलिस ने धर दबोच लिया। पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को अवैध तरीके से ले जायी जा रही 30 कुंटल खैर की लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए लोगों में से एक ने अपना नाम रिजवान अली निवासी झगड़पुरी एवं दूसरे ने अपना नाम आले हसन निवासी पत्थरकुई बताया, जबकि मौके से भाग निकले दो लोगों में से एक का नाम कुरबान अली निवासी झगडपुरी एवं दूसरे का जहूर निवासी मसीत बताया। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ धारा -379/411 व 26 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयप्रकाश चंद के अलावा सिपाही सुभाष यादव, विजय सिंह एवं गोविंद प्रसाद शामिल थे।