मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

0

रुद्रपुर/दिनेशपुर,5दिसम्बर। जाफरपुर रोड स्थित मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगाें को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पिंचा,सीओ स्वतंत्र कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, विद्यालय प्रबंधक अनमोल विज, मनीष अरोरा, श्रीमती प्रियंका विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना से की। इसके बाद बच्चों ने फ्रयूजन, बॉलीवुड फ्रयूजन, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी, भांगड़ा, गिद्दा, एलईडी डांस, आर्मी डांस, बाहुबली, मलखम, इंग्लिश प्ले एवं अन्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। देश के जवानों के सम्मान में बच्चों ने जब धमाकेदार प्रस्तुति दी तो पूरा स्कूल परिसर भारत माता की जय से उदघोष और तालियों से गूंज उठा। अतिथियों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों और विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक क्रियाकलाप भी जरूरी हैें। रचनात्मक कार्योंं में भागीदारी से बच्चों की प्रतिभा निरखरती है और उनके भीतर आत्म विश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी प्रतियोगितायें बच्चों के भीतर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करती हैं। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय कुमार विज, रश्मि विज, बलवंत अरोरा, प्रतिमा अरोरा, अमिता अग्रवाल, पमिता अरोरा, हरीश अरोरा, गौरव विज, आशीष अरोरा, सौरभ बेहड़, राजेश बंसल, बलविंदर सिंह विर्क, रोहिताश बत्र, अमित अरोरा, अभिषेक भल्ला, विनोद चौधरी, सैम, अमिता गोयल, आरती शर्मा, अमित कुमार, निशा, कोमल, गौरव सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.