सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा..फिर बालात्कार!!गुमनाम चिट्ठी में युवती ने किया सनसनीखेज खुलासा
मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर लगाये यौन शोषण का आरोप,एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
देहरादून। सोशल मीडिया में एक युवती की गुमनाम चिट्ठी से उत्तराखंड सचिवालय के अफसरों के साथ ही सूबे के सीएम के निजी सचिव पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये गये है। युवती डोईवाला की बतायी जा रही है। पहले भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पर यौन शोषण के आरोपों से जहां भाजपा संगठन और सरकार अभी सहज भी नहीं हो पाई थी कि अब मी-टू की आंच मुख्यमंत्री के दफ्तर तक पहुंच गई है। इस बार मुख्यमंत्री दफ्तर के एक अधिकारी पर एक युवती ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इधर युवती के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर मामले को उनके खिलाफ साजिश बताया है। महिला के कथित पत्र को सोशल मीडिया में वायरल करने वाले व पत्र के जरिये आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पूरे मामले की जांच एसपी सदर सरिता डोबाल को सौंप दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने सचिवालय के विभिन्न अधिकारियों व कैबिनेट के मंत्रियों को बिना हस्ताक्षर का पत्र भेजकर सीएम दफ्तर के एक अफसर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार उसका यौन शोषण किया। युवती के पत्र के मुताबिक उसने इस मामले में पहले भाजपा संगठन के शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कुछ न होने पर उसने अधिकारियों व मंत्रियों को पत्र भेजे। पत्र के मुताबिक अधिकारी ने उनका संबंध मुख्यमंत्री से होने का हवाला दिया और उससे सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा किया। युवती के कथित पत्र में यह आरोप भी लगाया गया है कि उक्त अधिकारी उसे नौकरी का लालच देकर सचिवालय स्थित अपने कक्ष में भी ले गया। इसके अलावा वह उसे हल्द्वानी स्थित बंगले में भी ले गये और नैनीताल और मसूरी समेत कई गेस्ट हाउसों में भी ले गए। लेकिन उसे सचिवालय में नौकरी नहीं दी गई। इतना ही नहीं अधिकारी उसे पांच बीघा जमीन पर बने सहस्रधारा स्थित अपने निजी फार्म हाउस में भी ले गए। पत्र के मुताबिक उक्त अधिकारी ने उसे शादी का झांसा भी दिया और कहा कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह वृद्ध हो गया है, इसलिए वह युवती से शादी कर लेगा। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने उसके साथ अपने दूधली वाले फार्म हाउस में भी बलात्कार किया।वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने एसएसपी देहरादून को तहरीर देकर कहा है कि वह इस महिला को न तो जानते हैं न कभी उस नाम की महिला से ही मिले हैं। उन्होंने तहरीर में मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच करवाते हुए पत्र व पत्र भेजने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उनकी तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।