वेतन की मांग को लेकर रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन
रुद्रपुर।पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे रोडवेजकर्मियों ने आज डिपो कार्यशाला परिसर में शासन प्रशासन व निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें परिवार के भ्ज्ञरण पोषण में परेशानी आ रही है। उन्होंने 31 सितम्बर 2018 तक लम्बित 79-63 करोड़ का भुगतान करने, निगम का बस बेड़ा 2000 करने, उच्च न्यायालय के निर्देश 23अक्टूबर 2018 का पालन करने, संविदा विशेष श्रेणी कर्मियों को समान कार्य समान वेतन व नियमिती करण का लाभ देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आगामी 7 दिसम्बर तक कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जायेगा, द्वितीय चरण में 8 से 15 दिसंबर तक सभी बस स्टेशन पर सामूहिक उपवास व धरना प्रदर्शन होगा। 21 दिसम्बर को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन, 4 जनवरी को सचिवालय में धरना प्रदर्शन एवं 16 जनवरी मध्यरात्रि से सामूहिक अवकाश के साथ कार्य बहिष्कार किया जायेगा। इस दौरान जमील अहमद, मनिंदर सिंह, राजीव कुमार,रमेश सिंह,जगमोहन सिंह, बलदेव सिंह, गोपेश्वर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश तिवारी, विमल कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र पाठक, सुशील जैन, जगमोहन सिंह, गुरमेल सिंह, अनिल कुमार, राजेश, अनिल ठाकुर, ब्रज बिहारी गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, राजीव, चन्द्रप्रकाश, अंजनि, शिक्षा मंडल, जितेंद्र, दीपक सिंह, मो- आरिफ, विपिन, संदीप यादव, संतोष श्रीवास्तव, मनोहर, मनोज यादव, सुभ्ज्ञाष्ज्ञ चतुर्वेदी, रोहिताष, सुरेंद्र, अवधेश, रामनारायण, बलजिंदर, सुरेंद्र, धर्मेन्द्र, अरविंद सिंह, हीरालाल शर्मा, केवल सिंह, हरदीप, यादविंदर, शिवचरन, प्रवीण, गोविंदा व परमिंदर सिंह आदि लोग मौजूद थे।