खुद को पुलिस कर्मी बताकर छात्रवास की संचालिका को धमकाया
ठेली स्वामी पर हमला कर हजारों की नगदी लूटी
रुद्रपुर,19अक्टूबर। फोन पर खुद को थाने का पुलिसकर्मी बताकर बनवासी कन्या छात्रवास की संचालिका को धमकाने का मामला सामने आया है। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। बनवासी कन्या छात्रवास जगतपुरा की संचालिका वर्षा घरोटे ने दर्ज रपट में आरोप लगाया है कि गत 17 अक्टूबर की प्रातः उसके मोबाइल पर फोने आया जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को कोतवाली का पुलिस कर्मी बता कर अपना नाम अमित कुमार बताया तथा कहा कि महिला आयोग में उनके खिलाफ धोखाधड़ी एवं छल की शिकायत दर्ज है और इस मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। जिसके तहत तुरन्त गिरफ्रतारी की जानी है। वर्षा का आरोप है कि उससे कहा गया कि यदि अपना बचाव चाहती है तो वकील शर्मा से बात कर लो। जब उनसे कहा गया कि उनके खिलाफ ऐसा कोई मामला विचाराधीन नहीं है तो फोनकर्ता द्वारा उनके साथ गाली गलौच कर धमकी दी गयी। पुलिस ने अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठेली स्वामी पर हमला कर हजारों की नगदी लूटी
रुद्रपुर,19अक्टूबर। गत रात्रि आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में नशे की हालत में कुछ युवकों ने ठेली स्वामी पर डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से हजारों की नगदी लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गये। घायल ठेली स्वामी ने जिला चिकित्सालय में उपचार कराकर पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है। बंगाली कालोनी निवासी सत्यरंजन विश्वासन पुत्र नवो विश्वास ने बताया कि उसने दुर्गा पूजा महोत्सव स्थल के समीप फास्ट फूड की ठेली लगायी है। मध्य रात्रि कालोनी का ही निवासी राजेश आया और मैक्रोनी मांगी। जिसे मैक्रोनी पैक कर के दे दी। कुछ देरे बाद राजेश नशे की हालत में लौटा और झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसे समझाकर भेजा लेकिन कुछ ही देर पश्चात वह अपने अन्य साथियों के साथ आ पहुंचा और उस पर डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और उसका दायां हाथ तोड़ दिया। सत्यरंजन का आरोप है कि उक्त हमलावरों ने उसके पास रखी 15 हजार की नगदी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।