स्वामी गोपाल दास एम्स से चंडीगढ़ रेफर
ऋषिकेश। अिऽल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती स्वामी गोपाल दास को एम्स ऋषिकेश से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है। गोपाल दास को बीते बुधवार को हरिद्वार प्रशासन ने मातृ सदन हरिद्वार से उठाकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान बीती शाम तक उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। उन्हें आईपीडी में रऽने की बजाय इमरजेंसी वार्ड में रऽा गया था। उसके पीछे एम्स के चिकित्सकों का यह तर्क था कि गोपाल दास इमरजेंसी पेसेंट नहीं बल्कि ओपीडी पेसेंट है। अब गुरुवार की सुबह एम्स के चिकित्सकों ने आपस में मंत्रणा कर गोपाल दास को ऋषिकेश से हायर सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करने का निर्णय लिया है। एम्स के निदेशक प्रो रविकांत ने बताया कि गोपाल दास को एंबुलेंस के जरिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य सामान्य होने के बावजूद उन्हें यहां से पीजीआई रेफर किए जाने को लेकर एम्स प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। मगर इसके पीछे मूल कारण यही समझा जा रहा है कि जितनी बार भी गोपाल दास एम्स में भर्ती रहे उन्होंने एम्स के चिकित्सकों और यहां की व्यवस्था पर सवाल ऽड़े किए थे। इन सब से बचने के लिए एम्स प्रशासन में बेहतर स्वास्थ्य की बात कहकर उन्हें रेफर करने की तैयारी कर ली है।