January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने किया समस्याओं का समाधान

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शनिवार को आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई में आये कतार में अन्तिम व्यक्ति से रूबरू होकर आम जनता की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद के साथ ही ब्याज पर पैसे देने, विद्युत लाईन शिफ्रट करने, सरकारी नौकरी का लालच देकर नौकरी दिलाने, एलआईसी एजेन्ट द्वारा पालिसी करते वक्त सही जानकारी ना देने आदि विभिन्न विषयों पर समस्यायें आई जिनका आयुक्त ने मौके पर समाधान किया। जनसुनवाई में यह भी आयुक्त के संज्ञान में आया कि जो लोग डीलर से वाहन क्रय करते हैं नाम, पता व मोबाइल नम्बर वाहन स्वामी का होता है लेकिन वाहन क्रय करने पर वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर सत्यापन हेतु ओटीपी जाती है। लेकिन सत्यापन हेतु जब ओटीपी वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर दी जाती है तो 3 प्रतिशत लोगों द्वारा ओटीपी नहीं बताई जाती है अथवा फोन उठाया ही नही जाता है। इस कंडीशन में डीलर स्वामी के द्वारा स्वयं का मोबाइल नम्बर पर ओटीपी से सत्यापन किया जाता है और इस प्रकार की गाडियों का ऑनलाईन चालान होने पर मैसेज डीलर के पास जाता है। इस प्रकार की समस्या को आयुक्त ने गम्भीरता से लिया। जिस पर आयुक्त ने शनिवार को डीलर स्वामी व आरटीओ को कार्यालय में तलब कर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश आरटीओ को दिये। आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य भविष्य में पुनर्रावृत्ति ना हो। आयुक्त ने कहा हल्द्वानी शहर वासिंयो को शीघ्र ही सिटी बसों की सौगात मिलेगी इसके लिए सभी गाडियों के लिए अनुबंध हो चुका है। शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी भ्रमण पर हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया जायेगा। जन सुनवाई में खीमसिंह बोरा निवासी डहरिया हल्द्वानी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1997 में उन्होंने डहरिया में प्लाट लेकर भवन का निर्माण किया था हस्तलिखित खतौनी में उनका नाम था जब बन्दोबस्ती हुई तो उनका नाम नही था। जिस पर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित व्यक्ति का नाम खतौनी दर्ज हो सके। जनसुनवाई में विगत दिनों आयुक्त द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर के भ्रमण के दौरान काफी कमियां पाई गई थी जिस पर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान हेतु आदेशित किया था। इस सम्बन्ध में ट्रान्सपोर्ट नगर के व्यापारियों द्वारा कहा गया कि कार्य प्रारम्भ हो चुका जिस पर व्यापारियों ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया। जनसुनवाई में हेमा बमेठा ने बताया कि उनके द्वारा एलआईसी इंश्योरेंस कम्पनी में पेंशन प्लान लिया गया था।एजेन्ट द्वारा सही जानकारी नही देने पर समय से पहले निकासी पर कटौती द्वारा काफी कटौती कर दी गई। जिस पर आयुक्त ने एलआईसी एजेंटो को सही जानकारी लोगों को देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हल्द्वानी निवासी अजय कुमार ने बताया कि रेलवे में ग्रुप सी मे नौकरी दिलाने पर 7 लाख की ठगी की गई है। श्री कुमार द्वारा बताया गया कि उनकी परीक्षा भी हुई और नियुक्ति पत्र भी दिया गया, उनके द्वारा नियुक्ति पत्र का सत्यापन करने के उपरान्त पाया कि वह फर्जी है। जिस पर आयुक्त ने कहा धनराशि देकर नौकरी पाना घोर अपराध है। उन्होंने कहा दोनों अपराधिक कृत्य में सलिप्त है। उन्होने आगामी जनसुनवाई में दोनो पक्षों को तलब किया। जन सुनवाई में धीरज सिंह ने नेगी ने दुकान से अतिक्रमण हटाने, शकीला बेगम पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद का समाधान कराने, बीना आर्या निवासी भीमताल ने मृतक आश्रित कोटे से नगर पालिका भीमताल में नौकरी दिलाने तथा सुखविन्द कौर ने भूमि विक्रय से रोक हटाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। आयुक्त द्वारा अधिकांश समस्याओं
का समाधान मौके पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *