फिर रूद्रपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम,व्यापारियों में मचा हड़कम्प
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आयकर विभाग की टीम आज एक बार फिर रूद्रपुर पहुंची। जिससे शहर के व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा। बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में सवाहर होकर एलायंस कालोनी स्थित सौरभ गावा के निवास पर पहुंची और पूर्व में चस्पा किये गये नोटिस को हटाने की कार्रवाई की। दोपहर को आयकर विभाग की टीम सिविल लाईन स्थित गुलशन नारंग के आवास पर पहुंची। यहां पर भी आयकर विभाग द्वारा पूर्व में डाले गये छापे के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बता दें पिछले दिनों आयकर विभाग की टीम ने शहर में गुलशन नारंग, रौनिक नारंग और सौरभ गावा के प्रतिष्ठान एवं घरों पर छापेमारी की थी। चार दिन तक की गयी छापेमारी में टीम ने कई दस्तावेज खंगाले थे लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था। इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने सौरभ गावा के निवास पर नोटिस चस्पा किया था, साथ ही कई दस्तावेज अपने साथ ले गये थे। बताया जाता है कि पूर्व में की गयी कार्रवाई के दौरान चस्पा किये गये नोटिस को हटाने के लिए गुरूवार को टीम रूद्रपुर पहुंची। आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में सवार होकर सुबह सौरभ गावा के एलायंस कालोनी स्थित घर पर पहुंची और यहां जरूरी पूछताछ एवं नोटिस को हटाने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम द्वारा पूर्व में अलमारी सीज की गई थी उसको भी खोलने को लेकर आवयश्क कार्यवाही की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम रूद्रपुर में ही थी।