कांवड़ यात्र मार्गाे पर भंडारे नहीं लगाये जायेंगेः पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा, विक्रम और टैक्सी से कांवड़िए आगे की यात्र करेंगे
ऋषिकेश । कांवड़ यात्रा के दौरान यदि कोई संस्था या व्यक्ति भंडारा लगाना चाहता है तो वह यात्रा मार्ग पर कहीं भी नहीं लगाएगा। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि भंडारा लगाने की अनुमति केवल पार्किंग स्थलों के पास ही होगी। पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा, विक्रम और टैक्सी से कांवड़िए आगे की यात्रा करेंगे। कांवड़ मेला क्षेत्र के आसपास के स्कूल शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन को गढ़वाल आयुक्त व संबंधित जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजना होगा। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में व्यापारियों, प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और मुनि की रेती, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों ने सुझाव भी दिए। एसएसपी ने कहा कि डाक कांवड़ों के वाहनों को पार्क करने के लिए इस बार आईडीपीएल के साथ ही खांड गांव में 200 वाहनों के पार्क करने का इंतजाम किया गया है। पार्किंग स्थल पर नगर निगम, ऊर्जा और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान रेट को लेकर किसी भी विवाद से बचने के लिए सभी व्यापारियों को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भंडारे केवल पार्किंगों के पास ही लगाए जा सकेंगे। कहा कि मोतीचूर से रायवाला के मध्य हाथी कॉरिडोर होने के कारण कोशिश रहेगी कि वहां वाहन खड़े न हों। पार्क प्रशासन ने भी वहां गश्त करने की बात कही। पिछले साल मुकाबले इस साल कांवड़ियों की संख्या में 10 से 15 तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। पिछली बार नटराज चौक पर वाहनों को रोकने दिक्कत हुई थी। बैठक के दौरान रोडवेज के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान के पुलिस की ओर से रोडवेज की बसों को नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट किया जाता है, जिससे रोडवेज बसों का शेडड्ढूल गड़बड़ हो जाता है। इससे रोडवेज बस अîóे में कांवड़ यात्रियों की भीड़ हो जाती है। कहा कि इसीलिए रोडवेज की बसों को डायवर्ट न किया जाए। बैठक में व्यापारी प्रतीक कालिया ने कहा कि पैदल कांवड़ियों को श्यामपुर पुलिस चौकी से बाजार होकर आगे भेजा जाए। प्रमोद जैन ने कहा कि हाईवे के चौड़ीकरण के बाद उसका लाभ वहां कांवड़ियों को मिलना चाहिए। स्थानीय व्यापारियों के विशेष पास की व्यवस्था की जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस जवान व्यापारियों के वाहनों को भी डायवर्ट कर देते हैं इससे व्यापारियों को दिक्कत होती है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के आसपास पूर्व में कांवड़ियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हुई हैं इसलिए रेलवे रोड पर गश्त बढ़ाई जाए। पंकज गुप्ता ने कहा कि गलियों में चेन छीनने वाले कांवड़ियों के वेष में घूमते रहते है, इसलिए गलियों में गश्त की जाए। बैठक में एसपी देहात लोकजीत सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसएनए चंद्रकांत भट्ट, जलकल अभियंता अरुण व्रिकम सिंह, मदन नागपाल, ललित मोहन मिश्र, कपिल गुप्ता, अनुराग पुरोहित, रोमेश अग्रवाल, शिव कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।