एग्जिट पोल- उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट भाजपा की झोली में, तीसरी बार मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री

0

नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। सातवें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद पूरे देश के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटो पर भाजपा का परचम लहराने की संभावना है। विभिन्न न्यूज़ एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 305 से 315 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सकती है और कांग्रेस 62-72 सीटें जीत सकती है। कुछ एग्जिट पोल की मानें, तो एनडीए लोकसभा चुनावों में 355 से 370 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करेगा, जबकि विपक्षी नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन 125 से 140 सीटें जीत सकती है। बीजेपी उत्तराखण्ड, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में भारी जीत दर्ज कर सकती है। इसके अलावा, बीजेपी का तमिलनाडु और केरल में भी खाता खुलने की संभावना है, जबकि दोनों राज्यों में अधिकतम सीटों पर ‘इंडिया’ ब्लॉक अपना परचम लहरा सकती है।

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गुट के बीच सीधी लड़ाई देखी गई है। सत्तारूढ़ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता मिलने की उम्मीद है। जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने इस चुनावी सीजन में ‘400 पार’ का नारा दिया, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को भविष्य वाणी की कि ‘इंडिया’ ब्लॉक कम से कम 295 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है। सत्तारूढ़ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद है।
विभिन्न मीडिया घरानो एवं न्यूज़ एजेंसियो द्वारा किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े-

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार
एनडीए-371-401
इंडिया गठबंधन-109-139 अन्य-28-38

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार

एनडीए-285-350 इंडिया गठबंधन–145-201 अन्य-33-49

इंडिया न्यूज़-डी-डायनामिक्स के एग्जिट पोल के अनुसार
एनडीए-371
इंडिया गठबंधन-: 125
अन्य-47

जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार

एनडीए 362-392 इंडिया गठबंधन-: 141-161 अन्य-10-20

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज़ के एग्जिट पोल के अनुसार
एनडीए-353-368
इंडिया गठबंधन–118-133 अन्य-43-48

रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार
एनडीए-359;
इंडिया गठबंधन–154
अन्य-30

Leave A Reply

Your email address will not be published.