किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन

0

किच्छा ;दर्पण संवाददाताद्ध। किसान विरोध्ी कानून के विरोध् में शांतिपुरी के प्रगतिशील किसानों ने विरोध् प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध् प्रकट करते हुए किसानों ने कहा कि आने वाले वक्त में किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य फैक्ट्री मालिक व खेती करने वाले बड़े उद्योगपति अपने हित साध्ते हुए सरकार में दबाव बनाकर मूल्य निर्धरण करेंगे। जो किसान हित में उचित नहीं है ।छोटे किसान जिन की खेती 1 एकड़ से लेकर 10 एकड़ के बीच है आज वह अपनी फसल को बेचने के लिए बाहर नहीं ले जा सकते है । छोटे किसानों की इतनी सामथ्र्य नहीं होती है कि अपने अनाज को और दूसरे स्टेट में या 25 किलोमीटर दूर जाकर बेच सके। तो सरकार को चाहिए कि सरकार द्वारा निर्धरित फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों के घर से खरीदें। अगर उससे कम मूल्य पर फसल खरीदते हैं ,कड़ा कानून बनाए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें ।एक हफ्ते के अंदर किसानों का भुगतान करने की व्यवस्था करनी चाहिए । इस कानून से देश के अंदर किसान मंडियां सब बंद हो जाएंगी। उत्तराखंड में जो 35 करोड़ की मंडी से किसानों की फसल को लाने के लिए नई सड़कों का निर्माण होता था, वह बंद हो जाएगा। अवसर पर नारायण सिंह बिष्ट ,डाॅ गणेश उपाध्याय पूर्व राज्य मंत्री किसान नेता, किसान नेता राजेंद्र शर्मा ,विनोद कोरंगा, प्रेमा आर्या, बिशन सिंह ,शेर सिंह कोरंगा ,बिशन सिंह कोरंगा ,हरीश पांडे हरीश बिष्ट, उमराव सिंह नेगी, महिपाल सिंह बोरा ,कवि दत्त पांडे , चंचल सिंह बंशीध्र जोशी ,कैलाश जोशी सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.