युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रुद्रपुर।कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान हरीश पुत्र हरि प्रकाश, उम्र 35 वर्ष, जिला मुडापांडे के गणेशपुर निवासी के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ प्रीत विहार में किराएपर रह रहा था और पेशे से पेंटर था। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, और मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
