कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। शहर के इंदिरा चौक पर दर्दनाक हादसे में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब एक बजे की है। काशीपुर की ओर से किच्छा की ओर जा रहा कंटेनर जब इंदिरा चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की प्लेटिना बाईक कंटेनर की चपेट में आ गयी। कंटेनर का पिछला पहिया बाईक पर चढ़ गया। जिससे बाईक सवार युवक स्वार रामपुर निवासी 35 वर्षीय वसीम और रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गये। बाईक वसीम चला रहा था हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को मौके पर मौजूद सीपीयू दरोगा दिनेश उप्रेती और यातायात पुलिस कर्मी मनोज कुमार जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय वसीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल रिजवान को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
