January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

नहर किनारे खून से लथपथ मिला शव, परिवार में कोहराम
रामनगर (उद संवाददाता)। रामनगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने वारदात को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया कि युवक का चेहरा पूरी तरह लहूलुहान हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने मोहल्ला गूलरघट्टðी के समीप भगवान दास की चक्की के पीछे, सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त के प्रयास किए, तो उसकी पहचान समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी के रूप में हुई।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक समीर के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात भर उसे हर संभावित जगह पर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उन्हें समीर की हत्या किए जाने की सूचना मिली। इमरान ने आरोप लगाया कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। परिजनों ने पुलिस से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की गुहार लगाई है।वारदात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से खून से सने पत्थर और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रें में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि समीर आखिरी बार किसके साथ देखा गया था। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक दृष्टि में यह हत्या का मामला है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *