पिंजरे में कैद हुआ गुलदार,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक अंतर्गत पहाड़पानी क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने एक गुलदार को वन विभाग ने सोमवार की देर रात पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार के पकड़े जाने की सूचना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभाग अब इस बात की वैज्ञानिक जांच कर रहा है कि पकड़ा गया यह गुलदार वही है जिसने हाल ही में धारी और ओखलकांडा क्षेत्रें में दो महिलाओं को अपना निवाला बनाया था।जानकारी के अनुसार, पहाड़पानी के भवानीखेत के जंगलों में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। सोमवार रात यह गुलदार पिंजरे में फंस गया, जिसे विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित केंद्र भेज दिया है। वन क्षेत्रधिकारी विजय भट्टð ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए गुलदार के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि क्या यही वह आदमखोर वन्यजीव है जिसने क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ था।दूसरी ओर, ग्रामीणों में अब भी पूरी तरह भय समाप्त नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक से अधिक गुलदार सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए विभाग को अपनी सतर्कता कम नहीं करनी चाहिए। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिलाओं पर हमला करने वाला आदमखोर वन्यजीव कोई दूसरा भी हो सकता है। फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और रात के समय अकेले घरों से बाहर न निकलें। विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए हुए है।
