पेट्रोमैक्स जलाकर डंपर के भीतर सो रहे चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत
रामनगर । रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां डंपर वाहन के भीतर ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जलाना दो लोगों की जान पर बन आया। दम घुटने के कारण चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, संभल निवासी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार ;रिश्ते में चाचा-भतीजेद्ध डंपर चालक थे। शनिवार को वे पीरुमदारा स्थित एक स्टोन क्रेशर से उपखनिज सामग्री लेने रामनगर आए थे। देर रात 18 टायरा डंपर में माल भरने के बाद उन्होंने वाहन को क्रेशर के बाहर खड़ा कर दिया था। रविवार तड़के करीब 5ः00 बजे कड़ाके की ठंड होने के कारण दोनों ने वाहन के शीशे पूरी तरह बंद कर लिए और केबिन के भीतर ही पेट्रोमैक्स जलाकर हाथ सेंकने लगे।इसी दौरान पेट्रोमैक्स से निकली जहरीली गैस केबिन के भीतर भर गई और दोनों अचेत हो गए। दोपहर तक जब डंपर में कोई हलचल नहीं हुई और आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो साथ मौजूद अन्य साथियों को शक हुआ। उन्होंने डंपर के भीतर झांक कर देखा तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे। आनन-फानन में डंपर के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया और तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बंद केबिन में गैस भरने से ऑक्सीजन की कमी हुई, जिससे दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी, हालांकि प्रथम दृष्टया मामला दम घुटने का ही प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद से मृतक के साथियों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
