तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार गंभीर
हरिद्वार। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर फेरूपुर के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक, ई-रिक्शा चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे फेरूपुर के निकट हरिद्वारदृलक्सर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। एसओ के मुताबिक, हादसे में कार चालक विकास कुमार 25 निवासी फेरूपुर, ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद 27 निवासी नसीरपुर खुर्द लक्सर और चरण सिंह ;60 निवासी माजरा कलियर, रुड़की की मौत हो गई। वहीं नीरज निवासी नजीबाबाद ;बिजनौर, रणजीत निवासी मोतिहारी ;बिहार, दिव्यांशु और नैन्सी निवासी पदार्था गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद यातायात भी प्रभावित रहा। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह मानी जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
