हल्द्वानी में ज्वैलर्स शोरूम से चोरों ने उड़ाये सोने-चांदी के कीमती जेवर
दिवार काटकर चोरों ने दुकान के पीछे से प्रवेश किया
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। मुखानी थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना सामने आने से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में देर रात चोरों ने दिवार काटकर सुनियोजित तरीके से घुसकर सोने-चांदी के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के पीछे से प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि घटना से पहले स्थान की पूरी रेकी की गई थी, क्योंकि चोरी के दौरान किसी प्रकार की आवाज या बाधा नहीं हुई। सुबह दुकान खुलने पर चोरी की जानकारी मिलने पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की रात में निगरानी प्रभावी नहीं है, जिसका फायदा अपराधी उठाते हैं। राधिका ज्वेलर्स की चोरी ने इस खतरे को फिर से उजागर कर दिया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। व्यापार मंडल ने शीघ्र खुलासे की मांग करते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और सख्ती की आवश्यकता को स्पष्ट कर दिया है।
