January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

नौ हजार में दम नहीं 24 हजार से कम नहीं..सरकार ने दिया मानदेय बढ़ाने का आश्वासन

देहरादून। मानदेय बढ़ाने सहित छह सूत्री मांगों के लिए आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर उन्हें सचिवालय से पहले रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में विभाग के निदेशक के मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया। प्रदर्शन के दारौन निदेशक और डीपीओ जितेंद्र कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि मांगों को लेकर बैठक की जाएगी। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़े प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबित मांगों के लिए 14 नवंबर से दीनदयाल पार्क देहरादून में क्रमिक अनशन पर थे, अनशन के 19 दिन बाद भी मांगों पर अमल न होने से उनका गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड से कनक चौक होते हुए सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सचिवालय से पहले रोक लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की के बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत कम मानदेय मिलता है। जिसे बढ़ाकर 24000 रुपये किया जाए। वहीं, सुपरवाइजर के खाली पदों को पदोन्नति से भरा जाए। वहीं आंगनवाड़ी वर्करों के आंदोलन को लेकर सरकार ने मांगों पर विचार करते हुए मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया है। प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने के लिए शासन की समिति निर्णय करेगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए शासन स्तर पर समिति बनी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि विभाग की ओर से शासन की समिति के सामने ज्यादा से ज्यादा मानदेय वृद्धि के लिए पैरवी की जाएगी। वहीं, विभाग में सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन निकाल दिए जाएंगे। विभाग के निदेशक के मुताबिक विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण कोष पहले से गठित है। सेवानिवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक मुश्त कम से कम एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। विभाग में सेवा के हिसाब से इसमें हर साल पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *