January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

राधिका ज्वैलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा: चार शातिर चोरों को चोरी किए जेवरात व नगदी सहित किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा में राधिका ज्वेलर्स में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले में चार शातिर चोरों को चोरी किए जेवरात व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को नवनीत शर्मा पुत्र रमेश चंद हरितवाल निवासी इको टाउन फेस 1 ब्लॉक एफ हल्द्वानी मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गयी कि 19 दिसम्बर समय 20.00 बजे से 21 दिसंबर 10.30 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा पड़ोसी की दुकान के अंदर से दीवार तोड़कर उसकी दुकान राधिका ज्वेलर्स से 20 से 25 किलो चांदी के आभूषण व 300 से 400 ग्राम सोने के आभूषण तथा 20000 से 25000 रुपए नगद चोरी की गयी है। घटना की रपट दर्ज करने के बाद विवेचना उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद के सुपुर्द की गयी। उन्होंने बताया चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी मनोज कत्याल को कुशल कार्ययोजना बनाते हुए टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं अभियोग के कुशल अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुपालन में एसपी द्वारा सीओ अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन संख्या यूपी 31 एयू-5867 बुलेरो के साथ दिखाई दिए। जिनकी तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों, नेपाल बॉर्डर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा व झारखण्ड आदि जगह रवाना हुई व मुखबिर मामूर किए गए। एसएसपी ने बताया पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस एवं मनुअल इन्टैलिजैन्स द्वारा अथक प्रयात्तों से चोरी की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तगणों चोरी के सामान के साथ नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा जनपद चम्पावत से गिरफ्तार किया गया। उक्त मुकदमा में चोरी हेतु प्रयोग किये गये वाहन बोलेरो को अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना मुखानी में दाखिल किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त बसंत खत्री पुत्र चंद्र खत्री निवासी ग्राम दैइजी थाना दैइजी महेंद्रनगर जिला कंचनपुर नेपाल के पास से सफेद रंग के कागज में लिपटे पीली धातु के तीन कान के झुमके व तीन कानफुल। तनवीर अहमद पुत्र अकबर कुरैशी निवासी गुलबर्गा कुरला ईस्ट थाना चुनाभट्टðी मुंबई से एक सफेद भूरे रंग के चौकदार रुमाल में दो पीली धातु के कंगन। इमरान शेख पुत्र मजबूर शेख निवासी अजुल टोला थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड के कब्जे से एक सफेद धातु की ब्रिक, मकसूद शेख पुत्र अकबर निवासी अमानत डियारा पोस्ट पियारपुर थाना उधवा राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड के पास से एक सफेद कागज में लिप्त तीन पीली धातु के झुमके व एक सफेद धातु का सिक्का बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त मकसूद शेख ने अपने विरु( रांची और सूरत जिले में चोरी के अभियोग पंजीकृत होना बताया है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित जनपदों से जानकारी ज्ञात की जा रही है। उपरोक्त सभी अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास अन्य जनपदों एवं राज्यों से ज्ञात किया जा रहा है। पुलिस ने कुल पीली धातु 54 ग्राम कीमत करीब 6.50 लाख रूपये रूपये, सफेद सफेद धातु-7.245 कि.ग्राम कीमत करीब 15.50 लाख रूपये बरामद किए गए।पुलिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह ;प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया, उप निरीक्षक सुशील चंद जोशी ;थानाध्यक्ष मुखानी, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी ;थानाध्यक्ष मुक्तीश्वर, राजेश जोशी ;प्रभारी एसओजी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सागर ;कोतवाली हल्द्वानी, गगनदीप सिंह ;कोतवाली बनभूलपुरा, उप गौरव जोशी ;चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव, उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र ;चौकी प्रभारी आरटीओ रोडद्ध, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य ;चौकीप्रभारी आम्रपाली, मोहन सिंह सौन ;प्रभारी चौकी औखलकाण्डा, नरेन्द्र कुमार ;चोकी प्रभारी लामाचौड, अपर उपनिरीक्षक मंजीत सिंह ;थाना चोरगलिया, त्रिलोक रौतेला ;कोतवाली लालकुआ, इसरार नवी ;सीसीटीवी, कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा ;मुखानी, कांस्टेबल सुनील आगरी ;मुखानी कांस्टेबल रविंद्र खाती ;मुखानी, कांस्टेबल अरुण राठौर एसओजी, कास्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा एसओजी तारा सिंह राणा ;कोतवाली हल्द्वानी, रोहित कुमार ;मुखानी, दिनेश नगरकोटी ;कोतवाली हल्द्वानी, राजेश बिष्ट एसओजी, अरविन्द बिष्ट एसओजी, सन्तोष सिंह एसओजी, अनिल गिरी ;कोतवाली हल्द्वानीद्ध, शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500
रुपए ईनाम देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *