गला घोंटकर की गई थी युवक की हत्या: किच्छा में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त
बरेली का रहने वाला था मृतक
रूद्रपुर/ किच्छा । दो दिन पूर्व किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इनटॉर्च कंपनी के सामने मिले अज्ञात युवक के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान दिनेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र रूपलाल, निवासी नवोदय बरेली के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई वीरेंद्र गंगवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिनेश अपने ममेरे बहनोई रामानंद के साथ रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहता था। 9 जनवरी को दिनेश अपनी सगी बहन संध्या को छोड़ने के लिए भोजीपुरा रेलवे स्टेशन गया था। उसी रात जब रामानंद ने उसे फोन किया, तो दिनेश ने बताया कि वह किच्छा पहुंच गया है और कुछ ही देर में ट्रांजिट कैंप पहुंच जाएगा। हालांकि, उसके बाद दिनेश का फोन स्विच ऑफ हो गया और वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 12 जनवरी को खोजबीन के दौरान उन्हें किच्छा क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। रुद्रपुर मोर्चरी में जाकर देखने पर उसकी पहचान दिनेश के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि दिनेश की गला घोंटकर हत्या की गई और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को किच्छा क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस सूत्रें के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी गला घोंटने की बात स्पष्ट कर दी है। पुलिस अब युवक की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भोजीपुरा से लौटने के दौरान वह किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
