January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

डकैती कांड में फरार इनामी बदमाश हरियाणा से दबोचा

रूद्रपुर/किच्छा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों और वांछितों के विरुद्ध अपनाए गए कड़े रुख के परिणाम स्वरूप किच्छा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती की वारदात में शामिल और लंबे समय से फरार चल रहे 2500 रुपये के इनामी अभियुक्त राहुल को पुलिस टीम ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा प्रदेश भर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की तत्काल गिरफ्रतारी सुनिश्चित की जाए। कोतवाली किच्छा और खटीमा में दर्ज डकैती के मामलों ;मु0अ0सं0-131/2025 व 133/2025द्ध में राहुल पुत्र भूप सिंह निवासी अहमदपुर, थाना सेक्टर-27, सोनीपत ;हरियाणा वांछित चल रहा था। इस गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन राहुल लगातार अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को चकमा दे रहा था। अभियुक्त की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस ने हर संभव प्रयास किए, जिसके बाद माननीय न्यायालय से उसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट और धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्की के आदेश भी जारी कराए गए। इसके बावजूद समर्पण न करने पर एसएसपी द्वारा उस पर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। किच्छा और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से राहुल का पीछा किया और अंततः उसे उसके पैतृक निवास सोनीपत ;हरियाणाद्ध से गिरफ्रतार कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की इस तत्परता और सफल कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम के लिए 5000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयप्रकाश, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र रंसवाल, कांस्टेबल भगवत परिहार और इशाक अहमद शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *